नई दिल्ली: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों पर चलने से ही देश और समाज का भला और विकास सभंव है। ये बाते दिल्ली विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर अमरीश सिंह गौतम ने ‘गांधी पीस फाउंडेशन नेपाल’ के सम्मान समारोह में कहीं।

दिल्ली में एनडी तिवारी भवन में ‘गांधी पीस फाउंडेशन नेपाल’ और गांधी सरदार फाउंडेशन दिल्ली द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय गांधीयन फिलोसॉफी डॉक्टरेट सम्मान समारोह आयोजित किया गया। गांधी पीस फाउंडेशन नेपाल के फाउंडर ‘डॉ. लाल बहादुर राणा’ और गांधी सरदार फाउंडेशन भारत के महासचिव संयोजक डॉ. हरीश पायला और इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमरीश गौतम पूर्व स्पीकर दिल्ली विधानसभा रहे।

 

गांधी सरदार फाउंडेशन के महासचिव एवं संयोजक डॉ. हरीश पायला ने इस अवसर पर अवार्ड प्राप्त करने वाले सभी को बधाई दिया। उन्होंने कहा कि मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त करना आसान नहीं है, जिन्हें यह सम्मान मिला है, निश्चित तौर पर वो इस सम्मान के योग्य हैं।

कार्यक्रम में देश के विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक कार्यकर्ताओं को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता  डॉ. अरविंद शर्मा दिल्ली, डॉ. राजेंद्र राजपुरोहित जोधपुर, डॉ.योगिता शर्मा पटियाला पंजाब, डॉ.अनीता मीणा कटकड़ करोली राजस्थान, डॉ.स्वाति शर्मा राजस्थान, डॉ.सोनल शर्मा राजस्थान, डॉ.प्रिया शर्मा राजस्थान, डॉ. राजेंद्र मीणा राजस्थान, डॉ. गोपाल उपाध्याय राजस्थान, डॉ.चेतन ठठेरा राजस्थान, डॉ.पूरणमल राजस्थान और युसुफ खान निजामी सामाजिक कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।