पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी ने केश शिल्पी प्रकोष्ठ सोमवार सम्मेलन भोपाल में “निमाड़ की बेटी”रिना सेन का सम्मान करते हुए कहा कांग्रेश मंत्रिमंडल में सेन समाज को भागीदारी देगी

मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय कमलनाथ जी के मुख्य आतिथ्य में मध्य प्रदेश कांग्रेस केश शिल्पी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद सेन के द्वारा आयोजित मध्य प्रदेश कांग्रेस केश शिल्पी प्रकोष्ठ का एक दिवसीय राजनीतिक संवाद सम्मेलन प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के राजीव गांधी सभा कक्ष में आज 31 मई मंगलवार प्रातः 10:30 बजे आयोजित किया

कार्यक्रम में निमाड़ की बेटी रीना सेन का सम्मान किया। सम्मान करते हुए कमलनाथ जी ने कहा बेटी रीना ने आप हम सब का मान सम्मान बढ़ाया है गौरव की बात है, कांग्रेस सरकार बनने पर सेन समाज को सत्ता में भागीदारी दी जाएगी।

महेश्वर विधानसभा के छोटे से ग्राम मोगावां की रहने वाली सेन समाज की बेटी रीना सेन ने इस वर्ष 7 से 9 जनवरी को सीहोर जिले के नेहलाई घाट नर्मदा रिवर पर 15 राज्यों के 250 प्रतिभागियों के बीच राष्ट्रीय केनो सलालम प्रतियोगिता में स्वर्ण जीता साथी ही अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में 13 देशों के प्रतिभागियों के बीच कांस्य पदक जीतकर देश का परचम लहराया।

प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री दीपक सेन, प्रदेश उपाध्यक्ष करण सिंह दरबार, जिला अध्यक्ष अमर सेन ने कहा कि सेन समाज की होनहार बेटी रीना की उपलब्धि पर सेन समाज गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

कार्यक्रम में विधायक सज्जनसिंह वर्मा, विधायक रवि जोशी, प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री, शिल्पी कांग्रेस समस्त पदाधिकारी प्रमुख रूप उपस्थित थे प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष विभा पटेल ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा रीना सेन बेटी सेन समाज ही नहीं अपितु पूरे और प्रदेश और देश का गौरव है, सराहना की,।

 

धार से सैयद रिजवान अली की रिपोर्ट