सांस्कृतिक धरोहर कौमी एकता को जीवंत करता ईद का त्यौहार
मुंबई में महिलाओं ने मनाया ईद मिलन समारोह,सर्वधर्म समभाव का दिया संदेश
मुंबई। देश की बरसों पुरानी सांस्कृतिक धरोहर कौमी एकता को जीवंत करने तथा सर्व धर्म सद्भाव का संदेश आत्मसात करने के उद्देश्य से मुंबई के कांदीवली के एक आलीशान हाउसिंग सोसायटी की सांस्कृतिक प्रभारी महिलाओं ने गत 23 अप्रेल 2023 रविवार को ईद-उल-फितर के मुबारक मौके पर ईद मिलन समारोह का आयोजन किया जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को बेहद गरिमामय व यादगार बनाया। कार्यक्रम की सूत्रधार मानवता की प्रवर्तक लेखिका/ पत्रकार शशि दीप के अलावा रफ़त अमीन, श्वेता पांडेय अंजलि निगम, अंजलि पाटिल व रेखा गोयल थीं। देश की वर्तमान स्थिति जिसमें धार्मिक कट्टरता अपनी जड़ें जमाने पर आमादा है वायसराय कोर्ट सोसाइटी की महिलाओं ने अपनी चिंता दिखाई व जागरूक तथा जिम्मेदार नागरिक का फ़र्ज़ निभाते हुए आपसी प्रेम, भाईचारा व साम्प्रदायिक सौहार्द को सुदृढ़ करने के लिए ईद-उल-फितर को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए एकजुट हुईं। इस छोटी सी मधुर अभिव्यंजना से कार्यक्रम में शरीक हुए 15 प्रतिशत मुस्लिम समुदाय के मित्रों का ह्रदय ख़ुशी से झूम उठा। कार्यक्रम में कुछ वरिष्ठ महिलाओं ने भी हिस्सा लिया। हाउसिंग सोसाइटी की जानी-मानी वरिष्ठ महिला, अभिनेत्री सृष्टि श्रीवास्तव की दादी इंदू श्रीवास्तव ने आयोजन का समर्थन करते हुए गाना गाया व कहा, “मुझे खुशी है कि हम सभी धर्म सम्प्रदाय के लोग एक साथ मिलजुल कर सभी पर्व त्यौहार मनाते हैं ताकि हमारी एकजुटता और आपसी भाईचारा बना रहे।”
इस रंग समारोह में वरिष्ठ सदस्य रीता भाटिया की नृत्य प्रस्तुति उल्लेखनीय रही इसके अलावा डालिया पॉल, श्वेता पांडे, शिफा हसनअली, अंजलि पाटिल, अंजलि निगम तथा रेखा गोयल ने उपस्थित आडियंस को अपनी नृत्य व गायन से मंत्रमुग्ध कर दिया। ईद के पारंपरिक भोजन बिरयानी (वेज/ नॉनवेज) व शीर खुरमा का लुत्फ़ उठाते सभी झूमते गाते दृश्य ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे चंद मानवता के रक्षकों के सपनों का भारत हो। भावविभोर सुग्रा साहेरवाला, रफ़त अमीन, शिफ़ा हसनअली तथा अकिला खान ने इस आयोजन के लिए सभी हाउसिंग सोसायटी व सभी आयोजकों व उपस्थित दोस्तों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया। विचारक कवयित्री शशि दीप ने खूबसूरत इंसानी फितरतों से लबरेज़ अपनी शायरियां सुनाकर सबको हंसी-ठहाकों के बीच गंभीर सामाजिक सन्देश प्रेषित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से इंदु श्रीवास्तव, रीता भाटिया, सुग्रा साहेरवाला, आपा, रश्मि बहल, रफ़त अमीन, डालिया पॉल, अकीला खान, अंजलि पाटिल, अंजलि निगम, अदिती पारदेशानी, मेहर सरिता, रेखा गोयल, शशि दीप, श्वेता पाण्डे व अंजलि निगम शामिल हुए। सभी को एक दूसरे को ईद की बधाई देते हुए इस भावना को सशक्त बनाया कि सामाजिक समरसता से साथ चलेंगे तो राष्ट्र समृद्ध होगा और आपसी प्रेम बढ़ेगा।