मुंगावली-गेहू की फसल कटते ही आग लगने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है।गुरुवार को मुंगावली ब्लाक के बहादुरपुर थाना क्षेत्र जलालपुर गांव के किसान कल्याण सिंह ओर शोभाराम गुर्जर के खेत की नरवाई में आग लग गई।आग की लपटों को देख ग्रामीणो ने बिना दैर किए ट्रेक्टर में पंजा लगाकर खेतों में चलाकर आग बुझाने में लग गए।ओर ट्रालियों में पानी भरकर आग पर छिडकते रहे ।
मुंगावली से मोके पर दमकल पहुंच पाई ओर दमकल के सहारे आग पर काबू पाया जा सका।अगर देर हो जाती तो पास में ही खडी गेहूं की फसल को आग लपेटे में ले लेती ओर किसानो की मेहनत पर पानी फिर जाता।आग लगने की जानकारी मिलते ही बहादुरपुर टीआई संतोष सिंह सिसोदिया भी पुलिसवल के साथ मोके पर पहूंचे ।फिलहाल आग लगने का कारण अभी अज्ञात है।
मुंगावली से इकबाल जमीदार की रिपोर्ट