क्लब टाउन वेल्फेयर एसोसिएशन दुर्गा पूजा की अनोखी पहल!
सास्वती दास की रिपोर्ट
कोलकाता। इन दिनों कोलकाता में दुर्गा पूजा का उत्साह अपने चरम पर है और विभिन्न दुर्गोत्सव समितियों ने माता दुर्गा पूजा का विशाल आयोजन किया हुआ है। लेकिन कई संस्थाएं इस दिव्य आयोजन के अंतर्गत सिर्फ पूजा अनुष्ठान, मनोरंजन और मौज मस्ती ही नहीं बल्कि कई महत्वपूर्ण सामाजिक हित के पुनीत कार्य भी समाहित कर रहे हैं। ऐसी ही एक संस्था है क्लब टाउन वेल्फेयर एसोसिएशन है जिसने प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी कुछ अनुकरणीय अंदाज में दुर्गा पूजा का आयोजन किया है। संस्था ने पूजा के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा मीडिया पार्टनर्स की टीम को भी आमंत्रित किया ताकि उनकी नेक पहल की खुशबू दुनिया में दूर दूर तक प्रेरणा बन सके। गौरतलब हो कि यह संस्था सम्पूर्ण पूजा के दरमियान एकत्रित धन राशि को किसी बड़े जनहित के कार्य में प्रदान करती रही है जैसे पिछले साल 2022 दुर्गा पूजा की धन राशि को गंगासागर प्रोजेक्ट के लिए प्रदान किया गया था और इस वर्षा सुंदरवन में एक अनाथालय की नींव रखने के लिए प्रदान किए जाने की घोषणा की गई है यही कारण है कि यह दुर्गा पूजा समिति अपने अनुकरणीय प्रयासों के कारण महानगर के 10 सर्वश्रेष्ठ दुर्गा पंडालों में चुना जा चुका है। संस्था के पदाधिकारियों व कार्य कर्ताओं की सूची दुर्गा पूजा समिति अध्यक्ष:श्रीमती श्यामाश्री दासगुप्ता, उपाध्यक्ष श्रीमती सोनाली ब्रह्मा, महासचिव अंजन डे,
सचिव श्रीमती कल्याणी रॉय, संयुक्त सचिव श्रीमती राखी सरकार, श्रीमती रीता गोराई, श्रीमती मीना अग्रवाल, श्रीमती श्वेता अग्रवाल, श्रीमती गरिमा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष श्रीमती मंजू लोहिया, संयुक्त कोषाध्यक्ष श्रीमती सीमा शर्मा, संयोजक श्रीमती सायंतनी मजूमदार, सुश्री दिव्या अग्रवाल, श्रीमती कश्मीरी गोराई, कार्यकारी सदस्य:संयोजक श्रीमती सायंतनी मजूमदार,
सुश्री दिव्या अग्रवाल श्रीमती कश्मीरी गोराई, कार्यकारी सदस्य:
सांस्कृति गतिविधियां: श्रीजिता शोम नंदी, श्रीमती बसबदत्ता पांडा, श्रीमती आकाशमिता प्रियदर्शनी रसद: श्रीमती स्वागता जना श्रीमती गीता मिश्रा श्रीमती सुदेशना साहा, पूजा व्यवस्था:
श्रीमती सबिता बिस्वाल, श्रीमती दीपान्विता घोष, श्रीमती अंतरा बनर्जी, खाद्य एवं पेय पदार्थ: श्रीमती ममता डागा, श्रीमती ममता बरदिया श्रीमती कश्मीरा रॉय, मीडिया:श्रीमती सुनीता काबरा, श्रीमती सुदीपा भंडारी,श्रीमती नेहल लोहिया हैं। विशाल जनसमूह ने इस संस्था व इस दुर्गा पूजा समिति की सराहना करते नहीं थक रहे।