डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से पत्रकार सुरक्षा कानून की मुहिम को चलाएगा पी सी डब्ल्यू जे
डिजिटल मीडिया विभाग की राष्ट्रीय ऑनलाइन मीटिंग सम्पन्न
मुंबई।विगत 23 फ़रवरी 2025 को प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स जो कि पत्रकारों की सुरक्षा एवं कल्याण के लिए प्रतिबद्ध अखिल भारतीय पंजीकृत संगठन है, के तत्वावधान में PCWJ के डिजिटल मीडिया विभाग के पदाधिकारियों की एक ऑनलाइन बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के चेयरमैन डॉ सैयद खालिद कैस ने की तथा संयोजन संचालन गूगल मीट पटल के माध्यम से, संगठन की राष्ट्रीय प्रवक्ता शशि दीप, मुंबई ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य सभी सदस्यों और पदाधिकारियों को डिजिटल मीडिया के माध्यम से किस प्रकार पत्रकार सुरक्षा कानून मुहिम का बेहतर प्रचार-प्रसार किया जा सकता है उस पर विचार-विमर्श करना और नए पदाधिकारियों का मार्गदर्शन करना था। बैठक में देश भर से पत्रकार जुड़े जिसमें गुजरात से भारती माखीजानी, दिल्ली से सुरिंदर सिंह, कोलकाता से शाश्वती दास, रूपा चौधरी, अविसेक पाल, भोपाल से शहाब मलिक, बागली से सुनील योगी, तेलंगाना से वसीम अहमद, मोहम्मद शिराज, मुंबई से इकबाल अंसारी, राजस्थान से रियाज खान जुड़े थे और डिजिटल मीडिया के माध्यम से उनके योगदान और कठिनाईयों से सभी को अवगत कराया। सभी के विचार सुनने के बाद डॉ खालिद कैस ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि हमारा संगठन पैसे कमाने के उद्देश्य से नहीं बनाया गया है बल्कि हमें राष्ट्र हित में अपनी-अपनी जिम्मेदारी के साथ पत्रकारों के कल्याण के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कराना है सभी पत्रकारों से अनुरोध है कि अपने अपने स्तर पर शासन से जुड़कर इस कारवां को आगे बढ़ाने का प्रयास करें ताकि देश में लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ इस कोशिश से लाभान्वित हो। सभी पदाधिकारियों ने करतल ध्वनि से इस बात का समर्थन किया।