ब्रेकिंग न्यूज़ –भोपाल -मप्र में सत्ता परिवर्तन के बाद कमलनाथ सरकार के अस्तित्व में आते ही की गई प्रशासनिक सर्जरी को भाजपा ने बदले की भावना करार दिया यहाँ तक की चुनाव आयोग तक इस मामले में कूद गया ओर निर्देश दे डाले। मगर भाजपा या कहें शिवराज समर्थक या उनके करीबियों की जमकर छटनी की गई । आज उसी क्रम में आज पुलिस महानिदेशक ऋषि कुमार शुक्ला की छुट्टी हो गई ।
आज निकले आदेश अनुसार वीके सिंह होंगे मध्य प्रदेश के नए डीजीपी , जो ऋषि कुमार शुक्ला की जगह पदभार संभालेंगे ।
मध्यप्रदेश के कार्यवाहक डीजीपी रह चुके हैं वीके सिंह 1984 बेच के आईपीएस अधिकारी है ।
ऋषि कुमार शुक्ला पुलिस हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष बने ।
वहीं आकाश त्रिपाठी कमिश्नर इंदौर बने।
भोपाल से सैयद ख़ालिद कैस की रिपोर्ट