दिव्य देवभूमि कल्याण समिति ने धूमधाम से मनाया तृतीय स्थापना दिवस
मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे मनोज सरकार, समिति के संस्थापक श्री सुदेश जोहरी के स्मृति चिन्ह पर किया दीप प्रज्वलित
रुद्रपुर। दिव्य देवभूमि कल्याण समिति (रजि.) का तृतीय स्थापना दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर टोक्यो पैरा ओलम्पिक में वैश्विक पटल पर देश का नाम रोशन करने वाले कांस्य पदक विजेता मनोज सरकार मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे, इससे पूर्व समिति की अध्यक्ष रीना जौहरी व समिति के महामंत्री अमन सिंह ने मनोज सरकार को बुके भेंट कर व माला पहनाकर स्वागत किया उसके बाद कार्यक्रम का शुभारंभ समिति के संस्थापक श्री सुरेश जौहरी जी की स्मृति पर दीप प्रज्वलित कर व फूल अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उसके तदुपरान्त समिति की अध्यक्ष रीना जौहरी ने पिछले कार्यो की समीक्षा करते हुऐ सभी को 2020-21 में समिति के द्वारा किये गए कार्यो की जानकारी दी वही श्रीमति जौहरी ने बताया कि दिव्य देवभूमि कल्याण समिति का गठन 15 सितंबर 2018 को हुआ था जिसके बाद समिति के द्वारा समाजिक कार्यो में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। चाहे फिर वो गरीबोजनों को कंबल वितरण हो, पर्यावरण को बचाने के लिए वृक्षारोपण या गरीबो के लिए पांच किलोमीटर तक निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा हो या जरूरत मन्द स्कूली बच्चों के लिए ड्रेस, जूते, पेंसिल, कॉपी-किताब हो या लॉक डाउन के दौरान जरूरत मन्द लोगो को कच्चा पक्का खाने का राशन व जरूरत का सामना हो या लॉक डाउन में तैनात पुलिस कर्मियों के लिए चाय नाश्ता हो।
वही समिति के महामंत्री अमन सिंह ने कहा कि समिति का तीन साल बेमिसाल बहुत शानदार-जोरदार-जबरदस्त रहा है और जिस तरह समाज के अच्छे लोग आज समिति से जुड़कर समाज के प्रति अपना दायित्व समझ रहे हैं उससे आने वाले समय मे समाजहित में कई कार्य किये जायेंगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मनोज सरकार ने समिति के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को समिति के 3 वर्ष पूरे होने पर ढेर सारी शुभकामनाएं दी व समिति के प्रति हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष सुदेश जौहरी, महामंत्री अमन सिंह, विकास सक्सेना, वीरेंद्र वर्मा, कृष्ण कुमार गिरी, संजीव गुम्बर, कृपा नंदन मिश्रा, अनिल सिंह, विक्रांत जौहरी, पंकज दास गुप्ता, नासिर हुसैन, सुरेश कुमार बागी, कृष्ण कुमार कराटे, संजीव सक्सेना, मिन्टू जौहरी, दीपक गौतम, चंदन गौतम, नीरज, भानू, राजू, राहुल सक्सेना समेत समिति के अनेकों पदाधिकारी मौजूद रहे।
@शुभोधुती कुमार मंडल की रिपोर्ट