अनूपपुर 28 अक्टूबर 2018-निर्वाचन प्रक्रिया को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने एवं किसी भी प्रकार की समस्या आने पर मतदाताओं से तुरंत सम्पर्क कर निराकरण करने हेतु कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रह पी के निर्देशानुसार हर मतदान केंद्र में मतदान केंद्र की आवश्यक जानकारी समेत ज़िला ( 07659-222290) एवं राज्यस्तरीय कंट्रोल रूम का सम्पर्क ( टोल फ़्री नम्बर – 1950) , सम्बंधित रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय का नम्बर एवं पुलिस कंट्रोल रूम (07659-222534) का नम्बर प्रदर्शित किया जा रहा है। मतदाताओं को यह भी बताया जा रहा है कि निर्वाचन आयोग द्वारा इस विधानसभा निर्वाचन में सी विजिल एप का प्रावधान भी है यह एक एंड्रोईड आधारित एप जिसके माध्यम से नागरिक त्वरित शिकायत फ़ोटो विडीओ के साथ कर सकेंगे। इस पर निकटतम निगरानी दल एफ़एसटी द्वारा कार्यवाही की जाएगी तथा शिकायतकर्ता को कार्यवाही से अवगत भी कराया जाएगा।
अनूपपुर से वेद शर्मा की रिपोर्ट