लखनादोन -सिवनी जिले के तहसील लखनादौन अंतर्गत ग्राम सहजपुरी गणेशगंज में माँ बाला भवानी राइस मिल का शुभारंभ किया गया ।इस मिल का शुभारंभ धर्म सम्राट पूज्यपाद जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज के कृपा पात्र शिष्य सदानंद सरस्वती दंडी स्वामी जी के चरण कमलों से किया गया।
माँ बाला भवानी राइस मिल के प्रोपराइटर अजय सिंह ने बताया कि मिल के खुलने से स्थानीय किसान को उत्तम क्वालिटी के चावल कुटाने में आसानी होगी तथा उनके उत्पाद के अच्छे कीमत प्राप्त हो सकेंगे इस मौके पर स्थानीय गग्रामीणो में प्रवीण ,रिंकू,नवीन,अजय,बबलु, अंकित, लालू,पवन,बिट्टू, इत्यादि ग्रामीण उपस्थित रहें एवं किसान भाइयो में दुरग सिंह, जगदीश सिंह,चंद्रकांत सिंह,यसवंत सिंह,इत्यादि किसान उपस्थित रहे जिन्होंने मिल के खुलने से हर्ष जताया ।।
Ndtv 18 लाइव न्यूज के लिए लखनादौन से प्रीतम सिंह राजपूत की रिपोर्ट