Ndtv18 लाइव न्यूज़ के लिये बृजेश खण्डेलवाल की रिर्पोट
आम्बुआ-आम्बुआ मे मुन्ना भाई बोहरा की दुकान के पास मोटर साइकल गैरेज पर मोहित पिता अब्दुल गनी ने बाइक की चाबी बनाने वाले एक चिकलीकर मंजीत को कहा मगर पैसे की बात को लेकर दोनो मे विवाद हो गया ।और आपस मे गाली-गलोच होने परआरोपी मंजीत ने मोहित को मोटर साईकिल का साइलेंसर खिंच कर मार दिया। जिसमे गम्भीर रूप से घायल हो गया है, जिसे जिला अस्पताल लाया गया। और चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार कर दिया गया । मगर सिर मे चौट लगने पर परिजन अपनी आत्म संतुष्टि के लिये उसे इंदोर चैकप के लिये ले गये है । घटना की जांच कर रहे एएसआई अफजल खान ने बताया कि साक्षी के एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आंबुआ की फ्री एमएलसी प्राप्त होने पर अपराधी मंजीत के खिलाफ अपराध क्रमांक 152/18 धारा 194, 323 ,506 के तहत आरोपी मंजीत के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया ।