ब्यावरा सिटी, राजगढ़-कस्बा ब्यावरा में पवन ब्रेड फेक्ट्री आदर्शनगर कालोनी गुना रोड़ ब्यावरा का दिनांक 05.11.19 को किसी अज्ञात व्यक्ति ने लोहे के 05 किलो के बांट सिर में मारकर हत्या कर दी थी। जिसकी रिपोर्ट व्यवसायी के पुत्र पवन कुशवाह निवासी काछी मौहल्ला ब्यावरा ने थाना ब्यावरा(शहर) में दर्ज करायी, रिपोर्ट से जिले के वरिष्ट आला अधिकारियों को अवगत कराया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा द्वारा मामले में तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। ब्यावरा थाना प्रभारी श्री डीपी लोहिया ने वरिष्ठ अधिकारियों से दिशा निर्देश प्राप्त कर त्वरित कार्यवाही करते हुये मृतक के घर आदर्श नगर कालोनी ब्यावरा पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर तफ्तीश शुरू कर दी। दौराने विवेचना राजगढ़ से फारेंसिक टीम एवं डाॅग स्काॅड, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट एवं साइवर एक्सपर्ट बुलाकर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कराया एवं मृतक छोटेलाल कुशवाह के पुत्र नीतेश से घटना के बारे में सघन पूछताछ की गयी व ब्रेड फैक्ट्री में काम करने वाले कमल सिलाबट से बारीकी से पूछताछ की।
मृतक के पुत्र नीतेश व पवन ने मृतक को दिनांक 03.11.19 को ब्यावरा से बाहर जाते समय सोनू कंडेरा को साथ जाने वाली वात बताई एवं कमल ने अपने सेठ छोटेलाल कुशवाह व सोनू कंडेरा को मोटर साइकिल से रेलवे स्टेशन ब्यावरा छोड़ना वताया। कथन से संदेही सोनू कंडेरा पर मृतक छोटेलाल कुशवाह की हत्या करने का पूर्ण संदेह होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री नवलसिंह सिसौदिया एवं एसडीओपी ब्यावरा श्री एन के नाहर के निर्देशन में सघन तलाश व नाकाबंदी शुरू कर दी गई।
घटना दिनांक को रात्रि में 02.22 बजे मृतक तथा संदेही दोनों को साथ साथ घर तरफ आते हुये सीसीटीवी फुटेज में देखा गया तथा आज दिनांक 06.11.19 को दोपहर में संदेही सोनू कंडेरा के किराये के घर दौलतनगर ब्यावरा में आने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल दबिश दी जाकर पकड़ा गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर संदेही सोनू कंड़ेरा पिता गोपाल कंडेरा निवासी टाल मौहल्ला सुठालिया रोड ब्यावरा हाल दौलतनगर ब्यावरा ने छोटेलाल कुशवाह की हत्या करना कुबूल किया, आरोपी ने वताया कि मजदूरी के पैसे मांगने पर मृतक छोटेलाल कुशवाह द्वारा गाली गलौज कर चांटा मारने पर गुस्से में आकर लोहे के 05 किलो के बांट से सिर में तीन-चार बार वार कर हत्या कर दी। आरोपी सोनू की निशादेही पर घटना के समय पहने खून आलूदा कपडे पेण्ट व टीशर्ट फुल आस्तीन की मेमोरेण्डम पर विधिवत जप्त की गयी है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी डीपी लोहिया, उपनिरीक्षक एमएल यादव, उपनिरीक्षक जगदीश गोयल, उपनिरीक्षक रामगोपाल साहू, उपनिरीक्षक सुरेश कुमार मांझी, सहा. उपनिरीक्षक श्यामलाल धु्रवे, प्रधान आरक्षक विक्रम प्रसाद, प्रधान आरक्षक सुनीता भावर, आरक्षक देशराज मीणा आरक्षक वलवीर सिंह मीणा ,आरक्षक राहुल शाक्यवार, आरक्षक प्रशान्त दुबे, आरक्षक चंद्रेश कुशवाह का विशेष योगदान रहा।