बृजेश खण्डेलवाल की रिपोर्ट
अलीराजपुर :- दिनांक 18 जुन 19 को अंकश पिता पुनमचंद राठौड निवासी चन्द्रशेखर आजाद मार्ग अलीराजपुर का ग्राम लोढनी से अपने पिकअप वाहन क्रमांक, MP11G1018 मे महुआ भर कर अलीराजपुर आ रहा था कि ग्राम
बोरकुआ के पास दो पल्सर बाइक पर सवार छ: नकाबपोश अज्ञात बदमाशा द्वारा धारदार फालिया का भय दिखाकर पीकअप को रोककर उसने बैठे जीराबाद व अलीराजपुर
के व्यापारियों से मारपीट की एवं नगदी, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, मोबाईल व 30 क्विंटल महुआ से भरी’पीकअप वाहन लूट का भाग गये थे। पुलिस थाना कोतवाली पर फरियादी की रिपोर्ट करने पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध लूट का अपराध कायम किया गया था।लूट की वारदात की गंभीरता को देखते हुये
‘पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव द्वारा तत्काल एक्शन लिया गया। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति सीमा अलावा के, व एसडीओपी अलीराजपुर श्री धीरज बब्बर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश सोलंकी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा लगातार दिन- रात सर्चिग, तलाश की ।मुखबिरी पर की सुचना पर लूट में सम्मिलित आरोपी विकास पिता नानसिंह चौहान, भूरसिंह पिता दितला तोमर, टिकाम पिता भैरुसिंह तोमर, टिनु पिता तेजलिया चौहान, दिनेश पिता केमता मसानिया व बालअपचारी नि.गण बडी उतावली को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी
गई नगदी राशी, फरियादी के एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, मोबाईल फोन व 30 क्विंटल महुआ से भरी पिकअप वाहन MP.11.G 1018 बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। इस बड़ी कामयाबी मे पुलिस टीम के उप निरीक्षक दिनेश सोलंकी,सुउनि पुष्पेंद्र राठौर, चौकी छकतला प्रभारी उनि नाथुसिंह रंधा, चौकी उमराली प्रभारी सउनि राजेश भदौरिया, प्र आर, रामकुमार गौतम, नरेन्द्रहिरवे, जयवीरसिंह भदौरिया, आर सुमित,मुकेश, संतोष , रंजीत, विश्राम, किशोर का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि टीम को विभागीय प्रक्रिया अनुसार परुकृत किया जावेगा।