बृजेश खण्डेलवाल की रिर्पोट
आंबुआ :- आम्बुआ पुलिस थाने की बड़ी चौकी के अंतर्गत ग्राम कुंड में विगत 5 वर्ष पूर्व अभय सिंह ने जमीनी विवाद को लेकर अपने काका भूर सिंह एवं काकी देवली पर चाकू से प्रहार किया था। जिसमें दोनों घायल हो गए थे । जिसकी रिपोर्ट भूर सिंह ने पुलिस थाना आम्बुआ दर्ज करवाई थी उक्त घटना में पुलिस थाना आम्बुआ ने धारा 307 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अभय सिंह को गिरफ्तार किया था ।इस घटना में अभय सिंह को सजा हो गई उसके बाद से ही अभय सिंह के पिता एवं भूर सिंह का भाई नाहला निरंतर उन्हें परेशान करता रहता था। मौका पाकर 20 फरवरी 19 को शाम करीबन 6:30 बजे के आसपास नाहला पिता अनसिंह हाथ में फैले लेकर भूरसिंह के घर की ओर आया ,भूर सिंह अपने घर के बाहर खाटलै पर बैठा हुआ था एवं उसकी बीवी देवली पानी लेने घर के बाहर गई थी । जिसका फायदा उठाकर भूर सिंह के भाई नाहला देवली को यह कह कर कि तुम्हारी गवाही के कारण मेरे बेटे को सजा हुई है । और देवली के सिर पर फालिया से 2-3 वार कर दिए। जिससे देवली जमीन पर गिर गई एवं घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो । गई इस पर फरियादी भूरसीह ने पुलिस थाना अाम्बुआ पर आकर अपने भाई के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करवाया । भाई नाहला ने मेरी बीवी की हत्या कर दी । इस घटना को लेकर पुलिस थाना आम्बुआ ने फरियादी की रिर्पोट पर नाहला के खिलाफ अपराध क्रमांक26/धारा 302 के तहत कार्रवाई की । कार्रवाई के बाद से अपराधी नाहला फरार चल रहा था । पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा अनुविभागीय पुलिस अधिकारी जोबट श्री मौर्य के निर्देश पर पुलिस थाना आंबुआ के थाना प्रभारी ने एक टीम गठित कर अपराधी की तलाश जारी की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस थाना आम्बुआ ने अपराधी नाहला को अपने घर कुण्ड पर ही धर दबोचा । जिसे न्यायालय में पेश किया गया । बाद मे नाहला को जेल भेज दिया ।
इनका सहयोग सराहनीय रहा
अपराधी को पकड़ने में पुलिस थाना के थाना प्रभारी विकास कपीस ,मनीष चरपोटा ,बड़ी चौकी के आरक्षक बबला, आरक्षक उदय ,का सराहनीय सहयोग रहा ।