समाचार मुंगावली जिला अशोकनगर से
अशोकनगर -मुखबिर की सूचना पर मुंगावली पुलिस द्वारा नगर परिषद के पास सट्टा पर्ची काट रहे रवि जैन सन ऑफ सुरेश जैन उम्र 45 साल को सट्टा पर्ची एवं ₹760 जप्त कर अपराध क्रमांक 564 /18 धारा 4 क धूत अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
प्रधान आरक्षक दिनेश शर्मा एवं आरक्षक दीपेंद्र तोमर द्वारा यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने शुरुआत की छोटे सटोरियों पर कार्यवाही की अब देखना यह होगा कि पुलिस बड़े सटोरियों पर कब तक पहुंचेंगे
मुंगावली से इकबाल जमीदार की रिपोर्ट