Ndtv18 अलीराजपुर से बृजेश खण्डेलवाल की रिपोर्ट 

अलीराजपुर -जिले के जोबट पुलिस थाना की घटना जिसमें दिनांक 11 अगस्त 2018 को फरियादी मुलाम पिता किशन भिलाला 32 साल निवासी ग्राम जमनी अपनी बहन के घर मोगरा गया हुआ था । जो कि शाम को वापस अपने घर आ रहा था कि शाम के समय बांझाबयड़ा के पास तीन बदमाश मोटरसाइकिल से आए जिन्होंने अपनी मोटरसाइकिल फरियादी की मोटरसाइकिल के सामने खड़ी कर फरियादी को रोका और फरियादी के साथ मारपीट कर उसके पास रखें नकदी रुपए 450 रुपये एवं मोटरसाइकिल डीलक्स भी साथ में ले गए।

बढती हुई घटनाओ को लेकर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा के निर्देश पर अनुविभागीय पुलिस अधिकारी जोबट के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जनकसिह रावत ने एक टीम गठित की ।दिनांक 21 जनवरी को वाहन चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल जो कि बाग की तरफ से आ रही थी जिसमें तीन युवक सवार थे । बिना नंबर की वाहन होने पर पुलिस ने उक्त मोटरसाइकिल के कागज का पुछा एवं कागजात मांगे ।जिस पर उक्त लोगों ने कागज देने में असमर्थता जताई ।पुलिस को शंका हुई शक्ति से पूछताछ करने पर उक्त तीनो ने 31 मार्च 2018 को भगोरिया मेले से उक्त मोटरसाइकिल चोरी करना बताया तथा चोरी की गई इस मोटरसाइकिल से दिनांक 8 अगस्त को गुलाम को बॉजाबयड़ा रोड पर रोककर मोटरसाइकिल लूट की थी ।

मोटर साइकिल रायसिंह , मुकाम, ठुसिया निवासी जामनी के राय सिंह के घर से उक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई।  आरोपी गण को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। उक्त जब तक है जप्त कि गई दो बाइक की किमत 80हजार आकी गई है । उपरोक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक जनक सिंह रावत, उपनिरीक्षक भूपेंद्र खरलिया, उपनिरीक्षक भंवर सिंह धामावत, प्रधान आरक्षक ,आनंद कुमार, प्रधान आरक्षक फारूक, आर. भूपेंद्र गजेंद्र , निलेश , आरक्षक सोमेश्वर की अहम भूमिका रही।