सीहोर से सतीश सेन की रिपोर्ट

 

रेहटी। पुलिस मुुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान जिला पुलिस कप्तान एस.एस.चौहान के निर्देशानुसार जिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर समीर यादव एवं एस डी ओ पी बुदनी एस.एस.पटेल के मार्गदशन में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक अरविन्द्र कुमरे द्वारा आईपीएल सट्टा खेलते पाये जाने पर 03 आरोपियों को गिरफतार कर उनके कब्जे से लाखो का लेखा-जोखा एवं 81000/-रूपये का मशरूका जप्त करने में सफलता प्राप्त की हैं।
30 अक्टूबर-को आईपीएल सटटा अवैध रूप से संचालित करते पाये जाने पर नवीन उर्फ पिन्टू वर्मा, जितेश राठौर निवासी न्यू गौरी नगर इन्दौर, दीपक पवार निवासी बहमपुरी नसरूल्लागंज को वासुदेव कालोनी रेहटी सेे गिरफतार कर इनके पास से 15100/-रूपये नगद, एक एलसीडी टीवी, एक सेपटॉप वॉक्स, एक लेपटॉप, 10 मोबाइल कुल मशरूका 80100/-रूपये का जप्त कर 4-क सट्टा एक्ट एवं 66-डी आईटी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं । आरोपियों के कब्जे से एक रजिस्टर एवं पर्ची जप्त हुई हैं जिनमें लाखों का लेखा-जोखा हैं, जो कोडवर्ड में हैं जिसकी जांच की जा रही हैं ।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रेहटी अरविन्द्र कुमरे, उनि. राजू मखोड़, उनि. चुन्नीलाल रैकवार, आरक्षक भूवनेश्वर, आरक्षक नरवत सिंह, महिला आरक्षक पूजा सिंह की महति भूमिका रही ।