फोन पर भद्दे शब्दो का प्रयोग कर धमकाने वाले के खिलाफ युवती ने किया कार्रवाई की मांग
ग्वालियर,11अक्टूबर। प्रदेश की भाजपा शासन में महिलाएं सुरक्षित नहीं है?आए दिन महिलाओं के साथ कोई न कोई उत्पीड़नात्मक घटना समाचारों की सुर्खियां होती है। शासन प्रशासन ऐसी घटनाओं के प्रति गंभीर नहीं है? ऐसे तमाम सवाल आम लोगों के जेहन में उठ रहे हैं। ऐसी ही एक घटना में ग्वालियर की एक समाज सेविका को एक युवक की फोन पर गलत हरकतों का शिकार होना पड़ रहा है। स्थानीय पुलिस प्रशासन भी उन आशिक मिजाज लोगों के सामने ऐसा लगता है कि नतमस्तक है।
गौरतलब हो कि डीडी नगर ग्वालियर निवासी शताक्षी चौहान( काल्पनिक नाम ) द्वारा पुलिस प्रशासन के उच्च अधिकारियों को एक आवेदन पत्र के माध्यम से ग्वालियर शहर के युवकों की फोन पर गलत हरकतों से निजात दिलाने की मांग की है।
शताक्षी चौहान ने बताया कि पिछले एक महीने से मोनू तोमर व उसका साथी ओमी शर्मा नामक शोहदे उनको फोन पर अश्लील बातें करके धमका रहे हैं।इन दोनों की काल करके की जा रही हरकतों की शिकायत क्षेत्रीय थाना पुलिस से किया तो एक बार पुलिस ने माफी मंगवा कर मामला खत्म कर दिया। इसके बाद फिर से उन दोनों शोहदों ने फोन कर अश्लील हरकतें कर धमकाना शुरू कर दिया है। पीड़ित महिला युवकों द्वारा की जा रही हरकतों से इस कदर परेशान हैं कि आत्महत्या करने पर विवश हो गई है। शताक्षी चौहान के अनुसार वह एक बार आत्मग्लानि से आत्महत्या का प्रयास भी कर चुकी है। शताक्षी चौहान ने उच्चाधिकारियों से मामले को संज्ञान में लेते हुए उक्त फोन पर गंदी हरकतें करने वाले मनचले युवकों के खिलाफ विधिक कार्यवाही वाही की मांग की है।