सीहोर से सतीश सेन की रिपोर्ट
जावर तहसील के ग्राम दरखेड़ा में बुधवार को 50 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला था। वही मामले में महिला की हत्या की आशंका जताई जा रही थी जिस पर जावर पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में जांच करते हुए हत्या के आरोपी को पकड़ कर अंधे कत्ल का पर्दाफाश किया जिसका आज सीहोर एसपी एसएस चौहान,ए एसपी समीर यादव ने प्रेस वार्ता में खुलासा किया
ज्ञात रहे कि बुधवार को सीहोर के जावर तहसील के ग्राम दरखेडा में महिला की मृत्यु संदिग्ध परिस्थितियों में होना पाया गया था। जावर पुलिस द्वारा गहनता से जांच की गई को पता चला कि मृतक का दामाद ईश्वर पिता सिद्दुलाल लोहार थाना सुंदरशी जिला शाजापुर का होना पाया गया। आरोपी ने स्वीकारा कि मैने ही अपनी सास को मारा है। मृतक के पास के गहने भी आरोपी ले भागा था पुलिस ने गहने भी बरामद कर लिए है जिसमें एक जोड़ सोने की झुमकी,एक चांदी का करोंदा,एक जोड़ी चांदी कि पायजेब,आठ नग चांदी की मीना शामिल है। साथ ही मोटर साइकिल MP42MQ 7647 भी शामिल है।
पूरे मामले में एसडीओपी मोहन सारवान,जावर टीआई मदन इवने, उपनिरीक्षक नवल सिंह बघेल, उपनिरीक्षक कृष्णा मण्डलोई, उपनिरीक्षक उपेंद्र पराशर की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।