बिलासपुर: अवैध संबंध के कारण जन्मी बच्ची को कलयुगी मां ने जमीन में पटककर उसकी हत्या कर दी। अपना अपराध छुपाने के लिए बच्ची का शव गड्ढे में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला तोरवा क्षेत्र के देवरीडीह का है, जहां 9 फरवरी को देवरीडीह नहरपारा में रहने वाली गुड्डी विश्वकर्मा के आंगन में दो टुकड़ों में नवजात बच्चे का शव पड़ा हुआ मिला था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी, इसी बीच पुलिस को जानकारी मिली, कि देवरीखुर्द नहरपारा निवासी राधिका यादव कुछ दिनों पहले उसे गर्भवती अवस्था में देखा गया था, लेकिन वह अब सामान्य दिख रही है। पुलिस ने उस घर में पूछताछ की जहां वह काम करने जाती थी। पुलिस को पता चला कुछ दिनों से वह काम करने नहीं जा रही है, पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने नाजायज बेटी पैदा होने पर उसकी हत्या कर शव घर के पीछे गड्ढे में फेंक देने की बात कबूल की।
पुलिस के अनुसार देवरीडीह निवासी राधिका यादव पति सियाराम यादव (36) दो साल से अपने पति से अलग देवरीडीह में रह रही थी। इस दौरान महिला का मोहल्ले के ही एक युवक से प्रेम संबंध स्थापित हो गया। राधिका ने लगभग 20 दिन पहले ही एक बच्ची को जन्म दिया था। राधिका ने नाजायज बच्ची को उठ रहे सवाल को देखते हुए 9 जनवरी की सुबह पटक दिया था। पटकने से बच्ची के सिर पर लगी चोट से उसकी मौत हो गई। किसी को पता न लगे यह सोचकर शव को घर के पीछे शमशान में दफना दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मामले का खुलासा हुआ। तोरवा पुलिस ने हत्या का अपराध दर्ज कर राधिका यादव को गिरफ्तार कर लिया है।