कोरोना काल में प्रदेश में बिगड़ती स्वास्थ्य सेवाओं के विरोध में कल 28 को मुख्यमंत्री निवास का घेराव कर प्रदर्शन किया जाएगा – आरिफ मसूद
भोपाल। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में 28 सितम्बर को कल दोपहर 01ः00 बजे शकीला बानो चैराहा रेतघांट पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित होकर मुख्यमंत्री निवास की ओर कूच कर घेराव करेंगे।
विधायक आरिफ मसूद ने बताया कि शिवराज सरकार में स्वास्थ्य सेवाएं खराब होने से प्रदेश में 1 लाख से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हो गए हैं स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से ठप पड़ी हैं अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण अस्पतालों में रखे मृतकों के शवों को चूहे कुतर रहे हैं, स्ट्रेचर पर रखे शव कंकाल बन गए।
आगे आरिफ मसूद ने बताया कि प्रदेश में लगातार कोरोना से पीड़ित मरीज़ों के साथ लापरवाही की जा रही है अस्पतालों में भर्ती मरीज़ों की अन्य बीमारियों पर डाॅक्टर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं जिस कारण मृत्यु दर में बढ़ोतरी हो रही है डाॅक्टरों को कोरोना पीड़ितों की अन्य गंभीर बीमारियों का भी इलाज करना चाहिए। वहीं दूसरी ओर प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी, मरीज को बेड खाली ना मिलना, अस्पतालों में आईसीयू इंचार्ज या सीनियर डाक्टर एवं सीनियर नर्सिंग स्टाॅफ मरीज़ो पर कोई ध्यान नहीं दे रहे वार्डबाॅय एवं जूनियर डाॅक्टरों के भरोसे उपचार किया जा रहा है। इन सब मांगों को लेकर कल मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जाएगा।