टीकमगढ़ -कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु कलेक्ट्रेट सभाकक्ष निवाड़ी में आज जिले के आपदा प्रबंधन समूह की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सांसद डाॅ. वीरेन्द्र कुमार, पृथ्वीपुर विधायक प्रतिनिधि, कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह, एसपी श्री एमके श्रीवास्तव, एएसपी श्री एसके जेन, एसडीएम पृथ्वीपुर श्री केएस गौतम, एसडीएम निवाड़ी सुश्री वंदना राजपूत सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर सभी ने अपने विचार व्यक्त कियेे तथा शासन द्वारा निर्धारित गार्डड लाईन अनुसार जिले में व्यवस्था बनाये जाने पर सहमति जताई।
बैठक में सांसद डाॅ. कुमार ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए यह अपेक्षित है कि आमजन कोरोना संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षा हेतु समस्त उपायों सामाजिक दूरी, मुँह और नाक को मास्क, गमछे, दुपट्टे आदि से ढँककर रखने, अन्य रोग प्रतिरोधात्मक उपाय जैसे गर्म पानी पीने, योग करने आदि को अपनी दिनचर्या में शामिल करें। अनावश्यक बाहर न निकले एवं बाहर निकलने पर समस्त सुरक्षात्मक उपायों का पालन करें। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आगामी दिवसों में केंद्र एवं राज्य शासन के मार्गदर्शन अनुसार अन्य गतिविधियों को भी सशर्त छूट में शामिल किया जाएगा। यहाँ पर आमजनो का जिम्मेदार आचरण और भी महत्वपूर्ण हो जाता है। सांसद ने कहा यह लड़ाई लम्बी है और इसमें विजय अनुशासन की होगी। आपने जिले के सभी नागरिकों से जागरूक रह समस्त आचरणो का पालन कर इस लड़ाई में शासन प्रशासन को सहयोग देने की अपील की है।
सांसद डाॅ. वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि जिले में सभी लोग कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सावधानी एवं उपायों को दिनचर्या का अभिन्न अंग बनाएं। उन्होंने कहा कि अभी भी बहुत अधिक सावधानी की आवश्यकता है, जिससे इस महामारी से हम अपने आप को बचा सकें। उन्होंने कहा कि प्राईवेट डाक्टर सामान्य बीमारियों का इलाज भी करें। बीएमओ पंचायतों में होने वाले सेनेटाईजेषन में कैमिकल की मात्रा चेक करें। धर्मगुरूओं के साथ बैठकर उनसे चर्चा की जाये। बाजार खुलने का समय प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक रखा जाये। बैंक के बाहर लोगों की भीड़ को नियंत्रण करें। झांसी की सीमा सील करें। रेडजोन के अतिरिक्त अन्य जिलों से जिले के स्टूडेंट लाना सुनिश्चित करें। साथ ही कपड़े की दुकान, बर्तन, बिल्डिंग मटेरियल की दुकान खोलें, जिससे लोगों को जरूरत का सामान मिल सके। उन्होंने कहा कि इन सब गतिविधियों में सोषल डिस्टेंसिंग पालन किया जाये घर से बाहर निकलते समय आवश्यक रूप से मास्क लगायें।
टीकमगढ़ से ndtv18 के लिये राकेश सोनी की रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सावधानी एवं उपायों को बनाएं दिनचर्या का अभिन्न अंग: सांसद डाॅ कुमार
आपदा प्रबंधन समूह की बैठक आयोजित