अलीराजपुर -जिला विकास समन्वय की बैठक में आलिराजपूर दोरे पर आए सांसद कांति लाल भूरिया ने देश ओर प्रदेश की भाजपा सरकार पर आरोप लगाये ।

सॉसद ने कहा कि जब से केन्द्र में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के पद पर काबीज हूऐ है। तथा प्रदेश मे भाजपा सरकार के मूखिया शिवराज सिंह चौहान बने ।तब से देश बडी विषम परिस्थितियों में आ चूका है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान व्याप्त भ्रष्टाचार ओर घोटालो को लेकर कूछ भी नही बोल रहे है।अच्छे दिन का वादा करके तथा भ्रष्टाचार मुक्त समाज की बाते कह कर सरकार बना ली। भाजपा के राज मे हूए बडे बडे आर्थिक घपलो के कारण देश ओर प्रदेश की प्रतिष्ठा विश्व में खराब हूई है।प्रधानमंत्री विदेशो मे जहाँ जहाँ जाते है ।अपने विश्वास पात्र उद्योगपति को साथ ले जाकर उन्हे लाभ पहूचा रहे है।

यूपीए सरकार के समय फ्रांस से 554 करोड के मान से डिल की थी ।मगर उसे पलटते हूऐ मोदी जी ने 1620 करोड मे उस सोदे को डिल करके खरीदी की जिससे एयरक्राफ्ट को 1020करोड के मान से 132करोड रूपये का घोटाला करके भारतीय जनता पार्टी ने चंदा जूटाने का काम किया है।इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री को देश से माफी मांगकर नैतिकता के आधार पर इस्तीफ़ा देने को कहा ।

सांसद कांति लाल भूरिया ने ओर प्रदेश की भाजपा सरकार पर आरोप ।कहाँ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता के साथ धोखा किया है। वे अपनै पद से इस्तीफ़ा दे। वही जिले के दोनो विधायको पर लगाये गभीर आरोप ।
जिला विकास समन्वय की बैठक लेने जिले के प्रवास पर आए। क्षेत्रीय सांसद कांति लाल भूरिया ने स्थानीय पीडब्लीयू डी डाक बंगले पर एक प्रेस कांफ्रेंस कर देश की मोदी सरकार ओर प्रदेश की शिवराज सरकार पर जमकर निशाना साधा ।कहाँ की देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मूकेश अंबानी को राफेल डील मे ठेका देकर करोडो रूपये का फायदा पहूचाया है ।वही प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान  व्यापम घोटाले मे लिप्त है।ओर उनके विधायक भी इसमे शामिल है।जिले के दोनो विधायको पर आरोप लगाते हूऐ सांसद कांति लाल भूरिया ने कहा की जिले के विधायक नागर सिंह चौहान ओर माधोसिह डावर ने व्यापम मे नोकरी लगाने के नाम पर करोडो रूपये का लेनदेन किया है वही
दो दिन पहले कलेक्टर कार्यालय मे जिला  योजना समिति की बैठक में भाजपा विधायको के द्वारा जिले मे खराब शिक्षा स्वास्थ्य ओर सडक के मद्दे को उठाया था ओर कहा था। अधिकारी उनकी सूनते नही । इसको लेकर आज क्षेत्रीय सांसद कांति लाल भूरिया ने आरोप लगाते हूए कहा की अभी तक विधायक ओर अधिकारी मिलकर जनता के पैसो को लूट कर खा रहे थे। विधायक नागर सिंह चौहान पर आरोप लगाते हूऐ सांसद कांति लाल भूरिया ने कहा की विधायक  राम नाम जपना पराया माल अपना इस तरह से डाका डालने मे लगा हूआ है ।मगर जब असलियत सामने आने लगी तो अधिकारियों पर आरोप लगा रहे है के अधिकारी काम नही कर रहे हैं। ये सब मिली जूली सरकार चल रही है।

इसके बाद कलेक्टर कार्यालय मे जिला विकास समन्वय की बैठक मे सम्मलित होने पहूचे ।जहाँ उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक ली इस दोरान जिला काग्रेस अध्यक्ष सरदार पटेल कार्यवाह अध्यक्ष महेश पटेल जोबट की पूर्व विधायक सूलोचना रावत युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष शंकर बामनिया ओर बडी संख्यामें काग्रेस कार्यकर्ता मोजूद थे।

NDTV18 लाइव न्यूज़ के लिये मनीष अरोरा के साथ बृजेश खण्डेलवाल की रिर्पोट ।