भोपाल से सैयद खालिद कैस की रिपोर्ट
भोपाल। गत दिनों मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के मुख्य प्रदेश प्रवक्ताओं एवं प्रवक्ताओं की एक विशेष बैठक का आयोजन प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय शिवाजी नगर में हुआ। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पूर्व मंत्री जीतू पटवारी की अध्यक्षता में संपन्न इस बैठक में मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग की आगामी रणनीति पर चर्चा हुई। इस अवसर पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग का पुनर्गठन होगा। विभाग के प्रदेश प्रवक्ताओं को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी में पद मिलने के बाद उनकी मीडिया विभाग से पृथक कर नए ऊर्जावान साथियों को स्थान दिया जायेगा। साथ ही आगामी समय में प्रदेश पर में मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रवक्ताओं को प्रशिक्षण के लिए शिविरों का आयोजन किया जाएगा ताकि वह जनता के बीच जहां एक ओर कांग्रेस की नीति को सहज रूप से प्रस्तुत कर सकें वहीं भ्रष्टाचार की दलदल में धंसी भाजपा सरकार की दोगली नीति को उजागर किया जा सके। इस अवसर पर मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक ने आगामी रणनीति पर प्रकाश डाला।