आदर्श आचार संहिता के संबध में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित
टीकमगढ़। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सुभाष कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत खरे ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में निवाड़ी जिले की विधानसभा क्षेत्र 45-पृथ्वीपुर में उप चुनाव के संबंध में प्रेस कांफ्रेंसिंग आयोजित की गई। कांफ्रेंसिंग में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने मीडिया प्रतिनिधियों को निर्वाचन आयोग द्वारा निवाड़ी जिले की विधानसभा क्षेत्र 45-पृथ्वीपुर में उप चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू करने की घोषणा होने तथा पूरे निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी दी।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री द्विवेदी ने बताया निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार 28 सितंबर 2021 से निवाड़ी जिले में विधानसभा क्षेत्र पृथ्वीपुर 45 के उप चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू की गई है जो 5 नवंबर 2021 तक निवाड़ी जिले में प्रभावशील रहेगी। उन्होंने बताया कि चूंकि पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र का कुछ हिस्सा टीकमगढ़ जिले में भी आता है, इसलिये निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार संपूर्ण टीकमगढ़ जिले में भी आदर्श आचार संहिता लागू रहेगी।
श्री द्विवेदी ने बताया एक अक्टूबर 2021 से 8 अक्टूबर 2021 तक निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थी नाम निर्देशन पत्र जमा किये जायेंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 11 अक्टूबर 2021 सोमवार को होगी। आयोग की अधिसूचना अनुसार 13 अक्टूबर 2021 बुधवार को यदि कोई अभ्यर्थी नाम वापस लेना चाहता है तो वह उक्त दिनांक को नाम वापसी ले सकता है। उन्होंने कहा कि 30 अक्टूबर 2021 शनिवार को पृथ्वीपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा। उन्होंने बताया निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दिनांक एक जनवरी 2021 के पंजीकृत मतदाताओं की फोटो युक्त मतदाता सूची पुनरीक्षण 2021 में उपलब्ध मतदाता अपने मत का उपयोग कर सकते है। 2 नवंबर 2021 को मतों की गणना होगी।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री द्विवेदी ने जिले में उप चुनाव संबंधित निर्वाचन तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया जिले में निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराने हेतु प्रशासन की पूरी तैयारी है। उन्होंने बताया मतदान प्रतिशत में वृद्धि हेतु निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने स्वीप गतिविधियों और मतदान प्रतिशत तथा मतदाताओं में जागरूकता हेतु मीडिया से विशेष प्रयास हेतु आह्वान किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत खरे ने बताया निष्पक्ष और निर्भिक मतदान संपन्न कराए जाने हेतु जिले में पुलिस प्रबंध पर्याप्त है। संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पुलिस के विशेष प्रबंध रहेंगे।
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकार डिप्टी कलेक्टर श्री हर्षल चौधरी, संयुक्त कलेक्टर एवं एसडीएम जतारा श्री सीपी पटेेल, सहित संबंधित अधिकारी एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
राकेश सोनी की रिपोर्ट