मध्य विधानसभा में छठवीं संजीवनी क्लीनिक वार्ड क्र. 35 रशीदिया स्कूल बरखेड़ी का शुभारंभ पूर्व केन्द्रीय मंत्री मा. सुरेश पचौरी जी ने किया।
भोपाल। मध्य विधानसभा से विधायक आरिफ मसूद जी के निरंतर प्रयासो से विधायक निधि से निर्मित छठवीं संजीवनी क्लीनिक वार्ड क्रमांक 35, रशीदिया स्कूल बरखेड़ी का शुभारंभ पूर्व केन्द्रीय मंत्री माननीय सुरेश पचौरी जी के करकमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे।
इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री माननीय सुरेश पचौरी जी ने विधायक आरिफ मसूद द्वारा मध्य विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में संजीवनी स्वास्थ्य केन्द्र बनाए जाने की सराहना करते हुए कहा कि किसी व्यक्ति को रोटी, कपड़ा, मकान के साथ स्वास्थ्य सेवाएं भी मिल जाएं इससे बढ़कर कोई अच्छा कदम नहीं होता।
विधायक आरिफ मसूद जी मध्य विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्याें के साथ जनता के स्वास्थ्य पर भी विशेष ध्यान दे रहे हैं विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में यह छठवी संजीवनी क्लीनिक प्रारंभ की गई हैं जिससे शीघ्र ही क्षेत्रीय नागरिकों को लाभ मिलेगा।
आगे आरिफ मसूद जी ने कहा कि संजीवनी क्लीनिक के खुलने से क्षेत्र की गरीब जनता को इलाज कराने में काफी सुविधा होगी। संजीवनी क्लीनिक में 68 प्रकार की बीमारियों की जाॅच एवं 120 प्रकार की दवाईयां भी मरीजों को निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी क्लीनिक मोहल्ले में होने से मरीजों को उपचार कराने में आसानी होगी।