NDTV18 के लिये बृजेश खण्डेलवाल कि रिर्पोट
अलीराजपुर-इस बार मोहर्रम के अवसर पर बोहरा समाज के धर्मगुरु सैय्यदना मुफद्दल सेफुद्दीन साहेब ने 10 दिन के लिए इंदौर में वाहेज करने की स्वीकृति दि थी । इसमें सम्मिलित होने और अपने आका मौला के दिदार हुतु संपूर्ण देश विदेश से करीबन 3 लाख बोहरा समाज के लोग ने इस वाहेज का लाभ लिया । इतनी बड़ी संख्या में बोहरा समाज के लोग एकत्रित हुए थे जिनके ठहरने एवं खाने की माकूल व्यवस्था समाज द्वारा की गई थी । खाना व्यवस्था में दाना कमेटी के देश से करीबन 7 हजार से अधिक लोगों ने काम बखूबी निभाया । इस कड़ी में अलीराजपुर जिले के ग्राम आंबुआ से दाना कमेटी के 25 सदस्यो ने दस दिनो तक वहा रहकर खाने की व्यवस्था में अपनी अहम भूमिका निभाई। कमेटी के हुसैन बोहरा ने बताया कि खाने की व्यवस्था को लेकर 18 स्टॉल लगाई गई थी जिससे दाना कमेटी के लोगों ने अपना संपूर्ण सहयोग देकर बखूबी निभाया साथ ही बचे खाने को एकत्रित कर ऑफिस के माध्यम से खाद बनाने के लिए भेजा जा रहा । जिससे स्वच्छता पर विपरित असर ना पढे । अब चाहिये कि समस्त धर्म के लोगो को भी बोहरा समाज से अन्न बचाने की सीख लेना चाहिये ।