मुकीज खान के साथ अबरार अहमद खान की रिपोर्ट
भोपाल -देशभर में आज बड़े हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। जगह-जगह पर झंड़ा फहरा कर रैलियां निकाली गई व मिठाईयां बांटी गईं। चारों ओर जश्न का माहौल था। इसी बीच मध्य प्रदेश के राजधानी भोपाल में ध्वजा रोहण को लेकर बड़ी ही लापरवाही देखने को मिली।
जब NDTV18 की टीम ने भोपाल के C ब्लॉक शारदा नगर, नारियल खेड़ा,न्यू कबाड़ खाना, जेपी नगर स्थित आगनवाड़ी केंद्रों का सर्वे किया तो पता चला कि ज़्यादा तर केंद्र में झंडा वंदन नहीं हुआ है साथ ही साथ ताला भी लटका मिला।
इसी तरह भोपाल के अधिकांश स्कूलों में ध्वजा रोहण तो किया गया लेकिन सूर्याअस्त से पहले ही ध्वजा को उतार लिया गया। अब देखना यह है कि शासन प्रशासन इस पर क्या कार्यवाही करती है?