सैयद ख़ालिद कैस की रिपोर्ट
भोपाल। राजधानी भोपाल जैसे जैसे महानगर का रूप धारण करता जा रहा है । भोपाल जहाँ एक और अपराध नगरी बनती जा रही हैँ वहीं देह व्यापार की मंडी का व्यापक रूप धारण कर चुकी है ।
भोपाल मेँ हाईप्रोफाइल सेक्स के अलावा स्थानीय स्तर पर भी देह व्यापार राजनैतिक और पुलिस संरक्षण मेँ जमकर फल फूल रहा है । भोपाल अब देह व्यापार का अड्डा बन गया है ।
राजधानी भोपाल की महिला थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। महिला थाना पुलिस ने कोहेफिजा थाना क्षेत्र में स्थित एक फ्लैट पर दबिश देकर मुंबई की कॉल गर्ल समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि लालाघाटी के फ्लैट में अवैध गतिविधियां चल रही है। यहां पर एक नाबालिग बच्ची को लाया जा रहा है। पुलिस ने बिना समय बर्वाद किए एक योजना के तहत आरक्षक को ग्राहक बनाकर भेजा फिर इशारा मिलते ही रात दस बजे दबिश दी। यहां से सरगना समेत तीन युवतियां और चार ग्राहकों को गिरफ्तार किया है। फ्लैट से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई। हिरासत में ली गई युवतियों में एक मुंबई की है, जबकि दो भोपाल से है। पकड़े गए ग्राहकों में दर्शन कपाड़िया, शिवकांत भार्गव, वसीम खान और अमीर अहमद हैं। कोहेफिजा थाने में सभी के खिलाफ देह व्यापार अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।