भोपाल ,
संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ के मुख्य आतिथ्य में 4 मार्च को रायसेन जिले के सुप्रसिद्ध पर्यटन स्थल भोजपुर के शिव मंदिर प्रांगण में भोजपुर महोत्सव मनाया जायेगा। लोक परम्परा में शिव से संबंधित कलाओं पर आधारित इस महोत्सव में प्रात: 7.30 बजे और अपरान्ह 4.30 बजे शास्त्रीय संगीत एवं नृत्य तथा लोक-कलाओं पर आधारित प्रस्तुतियाँ आकर्षण का मुख्य केन्द्र होंगी। महोत्सव में प्रवेश नि:शुल्क है।
महोत्सव में सुबह 7.30 बजे ग्वालियर के श्री अभिजीत सुखदाणे और साथी ध्रुपद स्वर में शिव-स्तुति की लहरियाँ बिखेरेंगे। इसके बाद ग्वालियर के ही श्री श्याम शंकर माहोर एवं साथी ताल वाद्य और उज्जैन के श्री अंजनेय शर्मा एवं साथी भक्ति गायन प्रस्तुत करेंगे।
अपरान्ह 4.30 बजे बरेदी एवं काठी लोक नृत्य से महोत्सव पुन: प्रारंभ होगा। इसके बाद शाजापुर के श्री बाबूलाल धौलपुरे एवं साथी लोक गायन तथा मुम्बई के श्री शैलेश श्रीवास्तव एवं समूह भक्ति गायन प्रस्तुत करेंगे। अंत में भोपाल की नृत्यांगना सुश्री वी. अनुराधा सिंह और साथी कथक नृत्य प्रस्तुत करेंगे।