अनूपपूर(वेद शर्मा) निर्वाचन आयोग के निर्देशन पर मतदाताओं को जागरूक करने आगामी विधानसभा निर्वाचन में नई प्रणाली की वोटिंग मशीन जिसमे VVPAT लगाये जाने के संबंध में प्रदर्शन करने के उद्देश्य से तहसील पुष्पराजगढ़ मुख्यालय के उत्कृष्ट शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से तहसील प्रांगण तक रैली निकाली गई और बाजार क्षेत्र में जनसमूह को संदेश दिया गया।रैली में सड़क मार्ग पर क्षेत्रीय विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को तहसीलदार पंकज नयन तिवारी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी नयनभान सिंह, विद्यालय के शिक्षक गण, मुख्यालय पटवारी एवम अन्य स्थानीय जन छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। रैली में जन-जन की पुकार है, वोट देना अधिकार है, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो,हमने सब ठाना है मतदान करने जाना है के नारे लगाये गए। के साथ सड़क मार्च कर रैली निकाली गई।रैली का समापन तहसील प्रांगण में हुआ जहां नायब तहसीलदार भूपेंद्र मसराम द्वारा VVPAT की कार्यप्रणाली और पारदर्शी मतदान की जानकारी देते हुए दिखावटी मतदान कराया गया। इस अवसर पर सभी बच्चों को तहसील की ओर से टॉफियां भी बांटी गयी|