नोयडा” की “प्रख्यात् “कवियत्री अर्चना सिंह और इन्दौर की -” अर्चना दुबे “को_ प्रख्यात “भारत भूषण”सम्मान से नवाजा जायेगा

राष्ट्रीय, सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था “अदम्य” ने की घोषणा

नागपुर। मुम्बई की प्रख्यात  राष्ट्रीय, सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था “अदम्य” के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश वर्मा सहित प्रेस क्लब आफ वर्किंग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार मनोज दुबे द्वारा इस वर्ष के “भारतभूषण सम्मान” के लिए चयनित नामों की घोषणा की।
संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार मनोज दुबे के अनुसार संस्था द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष में सामाजिक,साहित्यिक, सांस्कृतिक,कला तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाली विभूतियों को इस वर्ष का “भारतभूषण सम्मान” दिया गया है।
जिसमे भोपाल झीलों और प्रपातों के बीच शहर की ख्याति “कवियत्री”अर्चना दुबे “इन्दौर” सहित नोयडा की ख्यातिलब्ध कवियत्री अर्चना सिंह ,इंदौर से ही अर्चना लावनिया को साहित्यिक के क्षेत्र में सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यों को देखते हुये मुम्बई की राष्ट्रीय संस्था “अदम्य” द्वारा राष्ट्रीय समाचार पत्र “भारतभूषण सम्मान ” प्रदान किया गया है।

पत्रकारिता के क्षेत्र में महेश जोशी और सैयद खालिद कैस होंगे सम्मानित

पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने उत्कृष्ठ योगदान के लिए मध्यप्रदेश के राष्ट्र गान के रचियता एवम मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार श्री महेश जोशी सहित प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष,खबरें आजतक लाइव न्यूज के प्रधान संपादक एवम वरिष्ठ अधिवक्ता ,लेखक,समाजसेवी सैयद खालिद कैस को राष्ट्रीय संस्था “अदम्य” द्वारा राष्ट्रीय समाचार पत्र “भारतभूषण सम्मान ” प्रदान किया गया है।

मुम्बई की प्रख्यात संस्था जो कि देश और दुनिया भर मे व्याप्त हमारे देश के कला प्रेमियों, सेना से जुडे जांबाज, पत्रकार, और साहित्य जगत से जुडी हस्तियों को राष्ट्रीय संस्था इन्हें समय समय पर अपना सम्मान प्रदान करते हुये मान बढाया और संस्था गौरवान्वित होती रही है, ऐसी विलक्षण प्रतिभाओ का जिन्होंने, समाज देश हित मे किये गये सामाजिक कार्यो को अपने जीवन का अनिवार्य हिस्सा बना लिया ऐसी विलक्षण हस्तियों को संस्था राष्ट्रीय सम्मान प्रदान कर गौरव का अनुभव करती रही है!
मध्यप्रदेश के झीलों की नगरी इन्दौर की कवियत्री अर्चना दुबे और उनकी लिखी रचनाएँ आज की बदलती युवा पीढ़ी मे नया संचार पैदा कर उनका मार्ग दर्शन करती है, और उनका मार्ग दर्शन भी, उनकी कविताएँ प्रकृति के परिवेश को चिन्तन के नेत्रों से एक अभिनय रुप प्रदान करती है।
संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश वर्मा एवं संस्था के उपाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार मनोज दुबे की अनुसंशा पर सौ. कां. अर्चना दुबे को “राष्ट्रीय समाचार पत्र “भारतभूषण सम्मान” की मुक्त ह्रदय से घोषणा कर प्रदत्त किया गया ।
अर्चना दुबे जो कि मध्यप्रदेश के इन्दौर से है उनके किये गये विशिष्ट कार्यो की रचनाओं और अनेक प्रस्तुतियों के एवज मे संस्था का विशिष्ट राष्ट्रीय अवार्ड राष्ट्रीय समाचार पत्र भारतभूषण सम्मान से नवाजा जायेगा हमारा देश ऐसी विशिष्ट और अद्भुत प्रतिभाओ से ओतप्रोत है और संस्था इनके हौसलों को ” सलाम” करता है समय समय पर मध्यप्रदेश से एवं देश के कई हिस्सो से सौ कां अर्चना दुबे को उनकी मुखरित आवाज, और कविताओं मे लय के साथ उन्हें अनेक सम्मानों से नवाजा गया है।