मुंगावली जिला अशोकनगर से Ndtv18. लाइव न्यूज

मुंगावली:- नगर के अति प्राचीन बूढ़े बालाजी मंदिर पर संकट मोचन समिति द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के द्वितीय दिन वृंदावन से पधारे कथा व्यास श्री कनक बिहारी जी महाराज ने कहा कि इस संसार में भक्ति से बढ़कर कुछ नहीं है। भक्ति के कारण ही भगवान है उन्होंने कहा कि भक्तों की रक्षा के लिए ही भगवान इस धरा धाम पर अवतार लेते हैं व्यासपीठ से बोलते हुए कनक बिहारी जी ने कहा कि गऊ, ब्राह्मण और दीन दुखियों पर जब जब अत्याचार की अति हुई है तब तब श्री नारायण ने विभिन्न रूपों में अवतार लेकर इस भूमि से पापों का हरण किया है। उन्होंने आगे कहा की है भारत भूमि पुण्यभूमि है क्योंकि यह हमारे गोविंद की कर्मभूमि है श्री भगवान के समस्त अवतार इसी पूर्ण भूमि पर हुए हैं। साथ ही उनके द्वारा कहा गया कि जब जब इस धरती पर कलयुग का प्रभाव पूरी तरह होगा सारे धर्म मर्यादा समाप्त हो जाएंगे उस समय धर्म ही स्थापना के लिए भगवान कल्कि का अवतार होगा। इसके अलावा इनके द्वारा वर्तमान समय में आये दिन सामने आ रहे महात्माओ के कारनामों के विषय पर बोलते हुए कहा कि देखा जाता है कि वर्तमान परिवेश में घरों मैं जब भी कोई संत व महात्मा पहुँचता है तो महिलाएं इनके पैरों को छूतीं हैं जबकि भारतीय परंपरा में ऐसा नही है। यदि आपको महात्मायों का आशीर्वाद लेना है तो दूर से हाथ जोड़कर आशीर्वाद लें। क्योंकि इस तरह पैरों को छूने से महात्माओं की प्रतिज्ञा भंग होती है। इसलिए सभी महिलायों को चाहिए कि किसी भी महात्मा के पैरों को न छुएं जिससे कि ऋषि महात्मा परम्परा को जीवित व निर्विवाद रखा जा सके।

मुंगावली से इकबाल जमीदार की रिपोर्ट