फिल्म कलाकार अरबाज़ अली खान को मिला समाज भूषण सम्मान
पत्रकार सुरक्षा एवं कल्याण के लिए प्रतिबद्ध अखिल भारतीय संगठन प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की राष्ट्रीय संगठन महासचिव श्रीमती शशि दीप से दिल्ली इकाई अध्यक्ष नीना गोयल ने मुम्बई प्रवास पर कल दिनांक 8 जून 2024 को सौजन्य भेंट की।
इस अवसर पर श्रीमती शशि दीप ने दिल्ली इकाई अध्यक्ष नीना गोयल का जुहू स्थित सन एंड सैंड होटल में विशेष रूप से स्वागत सम्मान किया। दोनों ने प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स संगठन के व्यापक प्रचार प्रसार पर बल दिया।
प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की राष्ट्रीय संगठन महासचिव श्रीमती शशि दीप ने कल ही संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक तथा फिल्म कलाकार अरबाज़ अली खान ने भी मुलाकात की तथा संगठन प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स की ओर से इस वर्ष का समाज भूषण सम्मान अरबाज़ अली खान को नवाजे जाने पर राष्ट्रीय संगठन महासचिव श्रीमती शशि दीप एवं दिल्ली इकाई अध्यक्ष नीना गोयल ने अरबाज़ अली खान को शाल, स्मृति चिन्ह् और गुलदस्ते देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर फिल्म मेक अप आर्टिस्ट मनीषा मिश्रा, डॉ संदीप वाधवे, एम डी मेडिसिन केएम हॉस्पिटल भी मौजूद रहे।