भोपाल होशंगाबाद से एक्सक्लूसिव रिपोर्ट——
ख्याति लब्ध साहित्यकार श्रीयुत महेंद्र कुमार दुबे-की पुण्यतिथि पर साहित्य नामा राष्ट्रीय संस्था मुम्बई द्वारा यह स्मृति चिह्न अक्षय शिलालेख है
साहित्य रत्न सम्मान से नवाजा गया —साहित्यकार श्रीयुत नरेंद्र रावत-को विशेष सम्मान से नवाजा गया…..
भोपाल होशंगाबाद -देश की आर्थिक राजधानी मुम्बई की प्रख्यात राष्ट्रीय सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था द्वारा होशंगाबाद के वरिष्ठ साहित्यकार एवं लोक निर्माण विभाग में पदस्थ साहित्यकार श्री नरेन्द्र जी रावत को मुम्बई की राष्ट्रीय सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था के अध्यक्ष श्री दिनेश वर्मा जी एवं प्रेस क्लब के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री मनोज दुबे की अनुशंसा पर एवं जूरी कमेटी की सहमति से श्री नरेन्द्र रावत साहित्यकार को यह सम्मान आंनलाईन प्रदान कर संस्था ने होशंगाबाद के साहित्यकार श्री रावत को यह सम्मान उनकी साहित्य के प्रति ललक और साहित्य के प्रति उनकी आवाज और लेखनी से प्रभावित होकर यह सम्मान प्रदत्त किया गया।
एवं कोविड 19मे उनके द्वारा जिले में वैश्विक महामारी के दौरान उन्होंने अपनी कर्तव्य परायणता से मानव जाति को आगाह कर निस्वार्थ सेवाये प्रदान की । इसी के साथ आज एकता द यूथ पावर ऑफ़ इंडिया एन जी ओ द्वारा कोरोना महामारी के काल में अपनी निस्वार्थ सेवा देने वाले समाजसेवी एवं दिल्ली सिविल डिफेंस के वॉलेंटियर्स को सम्मानित करने के लिए कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि मेजर जनरल श्री रंजीत सिंह जी,विशिष्ट अतिथि SDM महरौली श्री अजित सिंह ठाकुर जी, ओलंपियन शूटर श्री दीपक कुमार जी ,एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्री शैलेश प्रकाश शास्त्री जी उपस्थित हुए।सभी अतिथियों ने कोरोना वॉरियर्स की उनके कार्य की सराहना की एवं उन्हें कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित भी किया। इस कार्यक्रम में समाज के गणमान्य लोग श्री प्रदीप गुप्ता जी,श्री देवेन झा जी,सुमेर सिंह जी,वरुण राठौड़ जी,सत्यप्रकाश जी,श्रीमती वाणी अग्रवाल जी,अभिषेक जी,विपिन जी, श्रीमती रेखा गोदरा जी, ललित जी एवं समाजसेवी संस्था के मुख्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक एवं एकता द यूथ पावर ऑफ इंडिया के डायरेक्टर जतिन कंसल जी ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
जिसमें समाज के गणमान्य लोग ओर समाजसेवी उपस्थित रहे।