अटल जी के आदर्शों का किया गया स्मरण
9 करोड़ किसान परिवारों को 18 हजार करोड़ रुपए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने वन क्लिक द्वारा किए अंतरित
टीकमगढ़, 25 दिसम्बर 2020। सुशासन दिवस पर आयोजित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत सम्मान राशि वितरण कार्यक्रम जिले के विकासखंड मुख्यालयों सहित समस्त ग्राम पंचायतों में आयोजित हुए। कार्यक्रम में जिले के हजारों किसान भाइयों ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के उदबोधन का श्रवण किया। इस दौरान प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा वन क्लिक के माध्यम से देश के 9 करोड़ किसान परिवारों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की किस्त की राशि 18 हजार करोड़ रुपए का अंतरण किया गया। इस अवसर पर जिला, विकासखंड तथा ग्रामीण स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में लगभग 70576 किसान सम्मलित हुये।
टीकमगढ़ जिला मुख्यालय पर आयोजित हुये कार्यक्रम में टीकमगढ़ विधायक श्री राकेश गिरि गोस्वामी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में नगर पालिका टीकमगढ़ की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी गिरि गोस्वामी, श्री अमित नुना, जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी, एसडीएम टीकमगढ़ श्री सौरभ मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर श्री विकास आनंद, श्री हर्षल चौधरी, जिला पंचायत एसीईओ श्री चंद्रसेन सिंह सहित संबंधित अधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
इसके तहत जनपद पंचायत बल्देवगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद डाॅ. वीरेन्द्र कुमार तथा जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में टीकमगढ़ में विधायक श्री राकेश गिरि गोस्वामी उपस्थित रहे। उन्होंने कृषकों को संबोधित करते हुये कहा कि किसान भाइयों को 6000 रुपए की राशि प्रधानमंत्री सम्मान निधि से एवं 4000 रुपए की राशि मुख्यमंत्री सम्मान निधि से कुल 10,000 रुपए कृषक भाइयों को प्राप्त होंगे।
*कन्या पूजन से हुआ कार्यक्रम का शुभारम्भ*
कार्यक्रम का शुभारम्भ कन्या पूजन कर किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस सुशासन दिवस के अवसर पर स्वर्गीय श्री अटल जी की तस्वीर में माल्यार्पण कर आपके आदर्शों का स्मरण किया गया। उन्होंने ने कहा अटल जी ने अपना पूरा जीवन जनसेवा में समर्पित कर दिया। स्वर्गीय अटल जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि आपने सर्वहारा वर्ग के, आमजनों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने तथा उनके समग्र विकास हेतु निरंतर कार्य किए। अटल जी का पूरा जीवन सुशासन की परिभाषा है। राज्य एवं केंद्र शासन द्वारा विभिन्न शासकीय सुविधाओं एवं योजनाओं को आमजनों को सहजता से उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक प्रशासनिक नवाचार किए जा रहे है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल कार्यक्रम में किसानों से चर्चा की तथा किसान सम्मान निधि एवं कृषि कानून की जानकार दी। कार्यक्रम को दूरदर्शन मध्यप्रदेश तथा अन्य चैनलों के माध्यम से सीधे देखा गया। साथ ही वेबलिंक Webcast.gov.in.mp.cmevents, फेसबुक @CMmadhyapradesh, @Jansampark- madhyapradesh एवं ट्विटर @Cmmadhyapradesh, @jansamparkMP के माध्यम से भी सीधा देखा एवं सुना गया।
@टीकमगढ़ ndtv18 से राकेश सोनी की रिपोर्ट