ब्रेकिंग न्यूज़ अशोकनगर
Ndtv18 लाइव न्यूज़ रिपोर्टर अरविंद शर्मा ज़िला ब्यूरो
अशोकनगर – नगर पालिका परिषद की बैठक में विकास कार्यों को लेकर जो बैठक चल रही थी उसमें नगर पालिका अध्यक्ष के द्वारा सीएमओ के ट्रांसफर को लेकर सरकार के मंत्रियों और प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों पर पैसे लेकर ट्रांसफर रोकने का आरोप लगाया आज अशोक नगर नगर पालिका परिषद बैठक में विभिन्न विकास कार्यों की चर्चा होनी थी लेकिन पूरे समय बैठक में हंगामा चलता रहा वहीं गुस्साए वार्ड नंबर पांच किए पार्षद शारदा रघुवंशी ने सीएमओ और नगर पालिका अध्यक्ष के ऊपर चूड़ियां फेंकी सीएमओ बीडी कतरौलिया पर आरोप लगाया कि भाजपा के मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों ने ट्रांसफर 2 घंटे में रुकवाया साथ ही नगर पालिका अध्यक्ष सुशीला साहू भाजपा की नगर की प्रथम महिला के साथ विधानसभा टिकट के दावेदार छूट भैया जो नगर पालिका में एल्डरमैन के पद पर पदस्थ है और शासन के कई योजनाओं का लाभ भरपूर ले रहे है जो टिकट के मंसूबे पाले बैठे हैं इसी अहंकार में आकर एक नगर पालिका कर्मी पर भरी सभा में थप्पड़ जड़ दिया एक पार्टी जो अपने को भारतीय संस्कृति का ध्वज उठाए रहती है उसके मूल्यों में अवमूल्यन हो गया है और अब अराजक तत्व उसकी छवि को बट्टा लगा रहे हैं।