अशोकनगर -आज दोपहर 1बज़े से अशोकनगर जिले के गांधी पार्क चौराहे पर जिला भाजपा द्वारा एक धरना प्रदर्शन एवं श्रधांजलि का आयोजन किया गया ।
जिसमे वर्तमान जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी सावन, उपाध्यक्ष भास्कर सिंह रघुवंशी , पूर्व विधायक लड्डुराम कोरी , पूर्व विधायक नीलम सिंह यादव , डॉ जय मंडल सिंह यादव सहित कई वरिष्ठ नेता गण मौजूद थे ।
कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव सचिन चौधरी द्वारा किया गया । प्रमुख वक्ताओं मै पूर्व जिलाध्यक्ष गणों मैं सुभाष जैन वकील, जय कुमार जैन , नीरज मनोरिया इत्यादि वक्ताओं के साथ साथ एक बच्चे ने भी कविता पढ़कर अपना रोष प्रगट करते हुए श्रधांजलि दी तथा अन्य वक्ताओं ने भी सभा क़ो संबोधित किया
इसके बाद शहीदो के चित्र के सामने पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात अंत मै 2 मिनिट के मौन धारण किया ।
अशोकनगर से मदन सोनी की रिपोर्ट