अशोकनगर, मदन सोनी की रिपोर्ट
महावीर इंटरनेशनल जिला अशोकनगर शाखा द्वारा आज दिनांक 18/ 05/ 19 शनिबार सुबह 10:30 बजे जिला चिकित्सालय में 32 नवजात शिशुओं को बेबीकिट एवं माताओं को बिस्किट्स के पैकिट का वितरण किया गया । सभी प्रसूताओं को नवजात शिशुओं को बेबीकिट में ही रखने की तथा साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी ।
इस अवसर पर उपस्थित ज़ोन प्रोजेक्ट कन्वेयर एवं जिला इकाई सँरक्षक वीर मदन सोनी,चेयरमैन विष्णु प्रसाद शर्मा , वाइस चयरमेंन वीर वीरेंद्र जैन लाला,सचिव विनोद सोनी,ट्रेझरर वीर महेंद्र सोनी ,फाउंडर मेम्बर वीर सतीश कोचर द्वारा बेबीकिट का वितरण किया गया ।
इस अवसर पर समिति में 3 नवीन सदस्यों ने भी भाग लिया , डॉ राजेशजी,अशोक जैन जी एवं सुरेश अग्रवाल जी की प्रथम सहभागिता पर समिति ने प्रसन्नता प्रगट की तथा नवीन सदस्यों द्वारा कार्यक्रम की बहुत सराहना की एवं इस तरह के प्रत्येक कार्यक्रम में पूरी सक्रियता का वादा किया ।
होम मध्यप्रदेश अशोकनगर महावीर इंटरनेशनल जिला अशोकनगर शाखा द्वारा जिला चिकित्सालय में 32 नवजात शिशुओं...