आशीष बंग माहेश्वरी को मिला डिजिटल मीडिया विभाग का प्रभार
मुंबई: पत्रकार सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध अखिल भारतीय संगठन “प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्टस पंजीकृत” के राष्ट्रीय संरक्षक/ संयोजक एवम संस्थापक अध्यक्ष सैयद खालिद कैस की सहमति से नीमच मध्य प्रदेश के क्रांतिकारी पत्रकार तथा महाकाल एक्सप्रेस समाचार पत्र के संपादक आशीष बंग माहेश्वरी को आगामी आदेश तक के लिए संगठन के डिजिटल मीडिया विभाग का मध्य प्रदेश इकाई संयोजक बनाया गया है।
संगठन की राष्ट्रीय संगठन महासचिव श्रीमती शशि दीप मुंबई द्वारा दी जानकारी अनुसार डिजिटल मीडिया विभाग में मध्य प्रदेश के समस्त न्यूज वेबसाइट,न्यूज पोर्टल, डिजीटल मीडिया, यू ट्यूब चैनल्स में अपनी महत्ती भूमिका निभा रहे क्रांतिकारी पत्रकारों को एक जुट करना।उनको मुख्य धारा से जोडना तथा उनकी समस्याओं के निराकरण का प्रयास करते हुए उनके अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष करना मूल उद्देश्य होगा।
उनकी नियुक्ति पर श्री अविनाश जाजपुरा जगदीश चंद्र न्याती दीपेश जोशी नंदकिशोर दमामी,आदित्य चचानी श्याम सिंह सिसोदिया वि के बंटी राठौर राजू पटेल संजय गौड़ गिरिजा शंकर परिहार अमर बंग पूजा पंचोली हर्षिता जैन अजीम खान रामपुरा रामकरण सूर्यवंशी सोनू गुप्ता दशरथ माली आनंद अहिरवार शानू चौहान ने उनको बधाई देते हुए राष्ट्रीय नेतृत्व के प्रति आभार जताया।