आरिफ मसूद कट्टरवादी नहीं वतन परस्त जिसने बाटने का नहीं जोड़ने का काम किया: रजी खान

सिरोंज। हाल ही इक़बाल मैदान पर आयोजित एक प्रदर्शन के बाद कई नेता भोपाल मध्य विधायक आरिफ मसूद पर आरोप लगा रहे है और उन्हें कतयरपंथी बता रहे है जबकि हकीकत ये है कि मसूद कट्टरपंथी नही वतन परस्त है और हक़ बात बोलने में पीछे नही हटते ये बात सिरोंज के युवा रजी खान ने कही उन्होंने कहा कि मसूद सिर्फ भोपाल के युवाओं ही बल्कि प्रदेश में युवाओ के दिलो पर राज करते है जिन्होंने कभी भी हिन्दू मुसलमान को अलग अलग नजरिए से नही देखा और इकबाल मैदान में आयोजित शांतिपूर्ण प्रदर्शन भी हक ओर इंसाफ के लिए था जिसपर प्रशासन ने कार्रवाई की जबकि वही उप चुनावो में हुई सभाओं के जूते हजारो लोगो ओर नेताओ पर कोई कार्रवाई न होना ये प्रदर्शित कर रहा है कि सरकार शेरे भोपाल आरिफ मसूद साहब को टारगेट बना कर कार्रवाई कर रही है सरकार के नेता ये न समझे मसूद के लिए सिर्फ भोपाल के युवा ही आगे आएंगे बल्कि सिरोंज सहित प्रदेश के कोने कोने से रहेंगे। इसके साथ ही चर्चा के दोरान रज़ी खान ने कहा कि कुछ नेता प्रदेश में नफरत फैलाने का काम कर रहे है। जिससे लोगों में नफरते भरेंगी ओर नुकसान होगा, अंत मे दो लाइन कहते हुए नफरत की बयान बाज़ी करने वालो से कहा कि न तेरा है न मेरा है, हिंदुस्तान सबका है,न मानी गई बात तो नुकसान भी सबका है।