बृजेश खण्डेलवाल की रिर्पोट

आंबुआ – दशहरे के पावन पर्व के अवसर पर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी आंबुआ की रावण दहन समिति द्वारा 31 फीट ऊंचा रावण की प्रतिमा बनाकर उसका दहन किया गया ।समिति ने रावण दहन के लिए स्थानीय गणेश मिनरल के मैदान पर रावण दहन करने का निर्णय लिया । कारीगरों द्वारा रावण को 3 दिन में बनाकर पूर्ण कर दशहरा मैदान पर ले गया ।जहां पर समिति के सदस्यों द्वारा लगातार आतिशबाजी कर रावण का दहन किया गया। इसके बाद सभी ने गले मिलकर बुराई पर अच्छाई की विजय पर बधाई दी।