NDTV18 से अलीराजपुर से बृजेश खण्डेलवाल
अलीराजपुर -अलीराजपुर मे स्थिति को बिगड़ती देख प्रशासन अलर्ट रहा । जिले के जोबट,चन्द्रशैखर आजाद नगर,नानपुर,आम्बुआ,बरझर, कठ्ठीवाडा,सोंडवा ,खट्टाली, उदयगढ सहित पुरा जिला बन्द रहा । बंद को लेकर आदिवासी समाज के लोगो के द्वारा नगर मे 5 तारिख की रात्री मे पोस्टर लगाये गये थे । जिसमे समाज के योद्धाओ के फोटो अंकित थे । जिसकी सुचना प्रशासन को जैसे ही लगी एडीएम ,एसडीएम ,नगर पालिका प्रशासन को लगी प्रशासन ने रात्री मे ही समस्त आदिवासी समाज के द्वारा लगाये ग़े पोस्टर को उतरवाकर जप्त कर लिया । जब इसकी खबर आदिवासी समाज के लोगो को लगी तो सेकड़ो समाज के लोगो ने नगर पालिका के सामने विरोध प्रदर्शन कर नारे- बाजी कर पोस्टर वापस देने की मॉग की ।एवं धरने पर बैठ गये । इस दौरान समाज के नरपतसिह रावत ने कहा कि हमे हमारे पोस्टर वापस देदो बात खत्म हो जायेगी ।बन्द से हमारा कोई वास्ता नही है ।
जब सवर्ग के लोग बस स्टेण्ड के लिये राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देने जाने की तैय्यारी करने लगे ।
आदिवासी समाज के लोग भी कलेक्टर कार्यालय के सामने पहुचने लगे । और प्रदर्शन कर विरोध दर्ज करवाया । प्रशासन की समझाईस के बाद आदिवासी समाज के लोग चले गये ।
इसके बाद सवर्ग समाज के लोग सेकड़ो की तादात मे बस स्टेण्ड से मौन जुलुस निकालकर कलेक्टर कार्यालय पहुचकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा को सौपा । एवं राष्ट्रपति से मॉग कि है कि न्यायालय के फेसले पर अमल करने की कृपा करे । ज्ञापन का वाचन और सब लाल सोमानी ने किया।
होम मध्यप्रदेश अलीराजपुर अलीराजपुर जिला पुर्णरूप से बन्द सफल रहा-राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन कलेक्टर गणेश...