बृजेश खण्डेलवाल की रिर्पोट 

आंबुआ:- शासन की योजना अनुसार ग्रामीण अंचलों से आ रहे । बच्चों को साइकिल वितरण की जा रही है ताकि बच्चे ग्रामीण क्षेत्र से साइकिल से आकर अपनी पढ़ाई करें । इस योजना के अंतर्गत जोबट की विधायिका सुश्री कलावती भूरिया ने सोमवार की दोपहर स्थानीय हाई सेकेंडरी स्कूल प्रांगण में 85 साइकलो का बच्चों में वितरण किया इस अवसर पर बच्चों ने एवं शिक्षकों की मांग पर क्षेत्रीय विधायक ने ग्राम पंचायत अाम्बुआ की सरपंच वर्षा जुवानसिह रावत से कहा कि यह बच्चे मिट्टी में बैठे हुए हैं इस स्कूल ग्राउंड में पंचायत में राशि रखी है । जिससे तुरंत उचित कार्रवाई कर स्कूल ग्राउंड में खरंजा करवाने की व्यवस्था करें जिस पर बालक बालिकाओं ने तालियां बजाकर अभिवादन किया । कार्यक्रम के पूर्व अतिथि विधायक ने मे सरस्वती की तस्वीर पर माल्यापर्ण कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिसकी त्वरित कार्य करने के लिये संबधित को लेटर लिखकर हायर -सेकेन्ड्री स्कूल के ग्राउंड पर खरंजा निर्माण की कार्यवाही की ।
इस अवसर पर उदयगढ के कमरू अजनार, नारायणसिह चौहान, अमान पठान ,रमेश बघेल, अजीज चाचा, हुसेनी बोहरा, मुस्तफा तैय्यबजी आदि उपस्थित थे ।