बृजेश खंडेलवाल की रपट
अलीराजपुर– जिला के एसपी विपुल श्रीवास्तव ,एडिशनल एसपी सीमा अलावा अलीराजपुर ,जोबट एसडीओपी सहित समस्त थाना प्रभारियों ने पुलिस लाइन ग्राउंड पर शहीदों को जिन्होंने देश के लिए सीमा पर अपना बलिदान देकर देश की रक्षा की एवं जिले में अपने कर्तव्य पर रहते हुए शहीद हुए एएसआई पाल ,हेड कांस्टेबल अरविंद सेन, एवं आरक्षक अशोक सहित अन्य शहीदों को याद करते हुए सलामी के साथ पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धांजली दी ।इस पर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने कहा कि 1959 में लद्दाख की हॉट स्प्रिंग से 40 किलोमीटर दूर कोग काला आउटपोस्ट पर सीआरपीएफ एवं आइटीबीपी के शहीद जवानों की स्मृति में आज हम शहीद दिवस के रूप में मनाते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं । उनकी याद में हम शहीद दिवस मनाते हैं आज उन्ही के कारण हम आराम से अमन शॉति के साथ इस देश में रहते हैं । हमें हमेशा उन्हें याद करना चाहिए। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा ने भी अपने संबोधन में कहा कि इस देश के रक्षा करते हुए इस देश के लाल ने अपने प्राण गवाएं उन्हें हम अंतरात्मा से नमन करते हैं एवं उनके पद चिन्हों पर चलने का प्रयास करेंगे इस अवसर पर जोबट अलीराजपुर एसडीओपी शहीद समस्त थाना प्रभारी मैं उपस्थित होकर शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की।
एनडीटीवी 18 लाइव न्यूज़ के लिए बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट