बृजेश खण्डेलवाल कि रिर्पोट
आंबुआ पुलिस थाने पर पदस्थ प्रधान आरक्षक मनीष कुमार के 30 वर्ष पूर्ण होने पर अाम्बुआ पुलिस थाना प्रभारी विकास कपीस एवं समस्त स्टाफ ने केक काटकर जन्मदिन मनाया ।
थाना प्रभारी कपीस ने बताया कि पुलिस किसी प्रकार से कोई त्यौहार नही मना पाती है । क्योंकि सभी त्योहारों पर उनकी ड्यूटी लगा दी जाती है । मगर हम लोग कम से कम अपने स्टाफ के कर्मचारियो को खुशी प्रदान करने के लिये कम से कम जन्म दिन मना सकते है । इस पर केक काटकर जन्मदिन मना कर उसे खुशियां देने का भरपूर प्रयास करते हैं । इस अवसर पर पुलिस के समस्त स्टाफ ने मनीष कुमार का केक काटकर जन्मदिन मनाया एवं बधाई दी ।