क्षेत्र के लिए जीवनदायिनी बनेगी ऑक्सीजन मशीन काऀसेट्रेक्टर :- डॉ भूरिया

बृजेश खंडेलवाल

जोबट विधानसभा की विधायक कलावती भूरिया का असमय निधन इस क्षेत्र को विकास कार्यों में गति को धीमी करने वाला साबित हुआ है ,कोरोना संक्रमण बीमारी से ग्रसित होकर इस क्षेत्र की जुझारू विधायक बहन कलावती भूरिया का असमय निधन होना इस क्षेत्र की विकास में बड़ा बाधक साबित हुआ है ! आज हम उनके सपनों को साकार करने के लिए संपूर्ण विधानसभा में कोरोना संक्रमण बीमारी से ग्रसित लोगों के इलाज के लिए ऑक्सीजन काऀसेट्रेटर जगह जगह मशीनें देने का कार्य कर रहे हैं ! डॉक्टर भूरिया ने बताया कि लड़कीदेवी भूरिया पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से सुश्री कलावती भूरिया की स्मृति में अभी तक हमने विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर कुल 6 ऑक्सीजन मशीन उपलब्ध करवा दी है ! जिससे कोरोना संक्रमण के चलते ऑक्सीजन की कमी, दमा की बीमारी सहित अन्य रोगों में ऑक्सीजन कमी होने पर उक्त मशीन इस क्षेत्र के लिए जीवनदायिनी का काम करेगी, जिससे इस क्षेत्र के जुझारू स्वर्गीय विधायिका कलावती भूरिया को भी श्रद्धांजलि स्वरुप याद किया जायेगा !
इस अवसर पर झाबुआ के विधायक कांतिलाल भूरिया ने कहा हमारी परिवार की दबंग नेत्री एवं जोबट की विधायिका कलावती भूरिया आज हमारे बीच में नहीं हैं , हम उनकी स्मृति स्वरूप जगह-जगह अक्सीजन मशीनें दे रहे हैं!
अलीराजपुर के युवा विधायक मुकेश पटेल ने क्षेत्र के लोगों को आश्वस्त किया है कि किसी भी प्रकार किसी भी प्रकार की आवश्यकता हो तो कृपया हमें सूचित करें हम हर संभव उसे पूरा करने का प्रयास करेंगे ! इस अवसर पर जोबट के डॉ विजय बघेल डॉ.हितेश मशीह डॉ सविता डावर ,
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ राजेंद्रसिंह राठौर, नारायणसिंह चौहान, गोपाल सेठ ,अमान पठान, मुस्तफा बोहरा, रमेश रावत ,रामचंद्र माहेश्वरी, रमेश बडाउंडवा, कमलसिंह भोरदु सहित कई कांग्रेसी नेता उपस्थित थे!