बृजेश खण्डेलवाल की रिर्पोट
अलीराजपुर -अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल दीपावली के एक दिन बाद नव वर्ष पर अपने निवास बोरखड़ अपने निवास से अपने साथियों के साथ नगर में सभी के घर जाकर दीपावली और नव-वर्ष की बधाई दी एवं बुजुर्गो का आशीर्वाद लिया ।
इस अवसर नगर वासियों ने भी युवा विधायक मुकेश पटेल के इस तरह घर -घर जाकर मिलने को लेकर प्रसन्नता जाहिर की एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।नगरवासियो ने पचेल को मिठाई खिलायी, कही विधायक ने भी बुजुर्गो को मिठाई खिलाकर आशीर्वाद लिया ।विधायक पटेल के साथ उनके अनुज एवं युवक कांग्रेस के जिला-अध्यक्ष बापू पटेल,युवक कांग्रेस प्रदेश सचिव सोनू वर्मा, श्याम सैंडी राठौड़, गोलू पटेल, विधयाक मीडिया प्रभारी आषुतोश पंचोली, युवा जिला मिडीया प्रभारी- ब्रजेश खण्डेलवाल ,युवा नेता जितेंद्र(जितु) देवड़ा, सुरेश राठौड़आदि ने भी विधायक के साथ सभी नगरवासियो को बधाई दी ।