स्पोर्ट्स डेस्क.अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान एक झटके में इस साल वनडे क्रिकेट के नंबर-1 विकेट टेकर बन गए हैं। राशिद खान की घातक बॉलिंग ( 18 रन पर 7 विकेट) के दम पर अफगानिस्तान ने वेस्ट इंडीज को पहले वनडे में 63 रनों से धूल चटा दी। इस जीत के साथ ही मेहमान टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है। ऐसा रहा ये रोमांचक मैच

– अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में वेस्ट इंडीज के सामने 213 रनों का टारगेट रखा। वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 3 रन पर ही अपना पहला विकेट कीरन पॉवेल (2) के रूप में खो दिया था। इसके बाद एविन लेविस (21) और एस होप (35) ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 38 रन जोड़े। इस पार्टनरशिप को गुलबदीन नाइब ने एविन लेविस को आमिर हमजा के हाथों कैच कराकर तोड़ा। इसके बाद स्पिनर राशिद खान ने अपना कहर बरपाते हुए वेस्टइंडीज के 7 बैट्समैन को अपना शिकार बनाया।