पिपरिया गजेंद्र गुप्ता की रिपोर्ट
पिपरिया। दो सड़क हादसों में तीन की मौत। पिपरिया से लगे गांव गाढ़ाघाट पचलावडा के पास सड़क हादसे में मां बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पिपरिया के नजदीक गांव राई खेड़ी में एक युवक की मौत हुई। खेड़ी राय खेड़ी ग्राम वासियों ने बताया निलेश पिता काशीराम गुर्जर उम्र 20 वर्ष जो अपने खेत में धान भरने जा रहा था उसी समय सामने की ओर से रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्राली तेजी व लापरवाही पूर्वक आ रही थी जिसने नीलेश की ट्रैक्टर ट्राली को कट मारा। बचाव के लिए नीलेश ने अपने ट्रैक्टर ट्राली को साइड में किया जिससे ट्रैक्टर पलट गया। पलटने के दौरान निलेश ट्रैक्टर की चपेट में आने से निलेश की मृत्यु हो गई। और रेत से भरा हुआ ट्रैक्टर घटनास्थल से फरार हो गया।
वही दूसरा हादसा गाढाघाट और पचलाबडा के बीच हुआ। जिसमें रवि अहिरवार उम्र 20 साल एवं माँ सविता भाई पति पति राम निवासी पनारी मोटरसाइकिल से शादी करके घर आ रहे थे। जिन की सड़क हादसे में मौत हो गई रवि के मामा शंकर लाल निवासी बनवारी में जानकारी दी । तीनों मृतकों को सरकारी अस्पताल पीएम के लिए लाया गया ।अस्पताल में एसडीओपी रणविजय सिंह कुशवाहा मंगलवारा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार कुमरे पचमढ़ी रोड थाना पुलिसकर्मीयों ने ग्राम वासियों को समझाया । एवं मर्ग कायम कर विवेचना में लिया।